
अपडेटेड 11 July 2025 at 07:32 IST
Kaun Banega Crorepati 17: देवियों और सज्जनों... KBC 17 लेकर फिर लौट रहे अमिताभ बच्चन, जानें कब और कहां देखें
अमिताभ बच्चन का पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन जल्द शुरू होने जा रहा है। ऐसे में इस कब, कहां और कितने बजे देख सकते हैं, चलिए बताते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

टीवी का फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक है जिसे बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। अब तक इसके 16 सीजन आ चुके हैं और सभी को खूब प्यार मिला है।

अब बिग बी का रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन जल्द दस्तक देने वाला है जो अगस्त में शुरू होगा। ऐसे में फैंस एक बार फिर इस शो का जादू देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Advertisement

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 17 हर बार की तरह इस बार भी अनोखी टैगलाइन के साथ लौट रहा है। इस पर शो की थीम 'जहां अक्ल है, वहां अकड़ है' रखी गई है।

इस शो का प्रीमियर सोनी टीवी पर 11 अगस्त 2025 को होगा। केबीसी 17 का नया सीजन सोमवार से शुक्रवार 9 बजे के प्राइम टाइम पर आएगा।
Advertisement

हाल ही में KBC के 25 साल पूरे हुए। इस मौके पर बिग बी ने शो की लेगेसी को याद किया। केबीसी उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने बताया कि जब ये शो साल 2000 में ऑन एयर हुआ, तब वो कई दिक्कतों से जूझ रहे थे।

ऐसे में ये आखिरी मौका उनके पास बचा था जिसके जरिये वो खुद को साबित कर सकते थे। बिग बी ने 25 सालों की जर्नी में इसे ऐसे होस्ट किया कि आज भी उनका जलवा बरकरार है।
Image: instagramPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 July 2025 at 07:32 IST