
अपडेटेड 6 December 2025 at 14:37 IST
'अपनी किकी को...', बहन की विदाई के बाद इमोशनल हुए Kartik Aaryan, शेयर की शादी की खास झलकियां
Kartik Aaryan sister wedding: एक्टर कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी और तेजस्वी सिंह हाल ही में शादी के बंधन में बंधे। इनकी शादी चर्चाओं में बनी हुई है। कार्तिन ने बहन की खासी की कुछ खास झलकियां शेयर की और अपनी बहन के लिए प्यारा नोट भी लिखा।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बीते कुछ दिनों से अपनी बहन कृतिका तिवारी की शादी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। कृतिका ने हाल ही में पायलेट तेजस्वी सिंह से शादी रचाई।

बहन की शादी में कार्तिक आर्यन खूब धूम मचाते और नाचे-गाते नजर आए, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। अब एक्टर ने भी शादी की कुछ खास झलकियां फैंस के साथ शेयर की हैं।
Advertisement

इसके साथ ही कार्तिक ने अपनी प्यारी बहन के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा। इस नोट के जरिए उन्होंने बताया कि कैसे बहन की शादी से उनकी जिंदगी एक दिन में बदल गई।
Image: Instagram
कार्तिक ने लिखा, "कुछ दिन ऐसे होते हैं जो चुपचाप आपकी दुनिया बदल देते हैं... ये उनमें से एक था। अपनी किकी को दुल्हन के रूप में देखना ऐसा लगा जैसे सालों को एक पल में बदलते हुए देख रहा हूं।"
Advertisement

एक्टर ने आगे लिखा, “किकी, मैंने तुम्हें उस छोटी लड़की से बड़ा होते देखा है, जो हर जगह मेरे पीछे दौड़ती थी, इस खूबसूरत दुल्हन तक जो आज इतनी खुशी और ताकत के साथ अपनी नई जिंदगी में आई है।”
Image: Instagram
उन्होंने इमोशनल होते हुए आगे कहा, "मुझे उस औरत पर गर्व है जो तुम बनी हो, तुम्हारे मूल्यों पर गर्व है, और हर हंसी, लड़ाई, राज और याद के लिए शुक्रगुजार हूं जो हमने शेयर की है।
Image: Instagram
कार्तिक ने कहा कि तुम भले ही एक नया चैप्टर शुरू कर रही हो, लेकिन तुम हमेशा मेरी छोटी बहन रहोगी- हमारे परिवार की धड़कन। यह नया सफर तुम्हें वह सब कुछ दे जिसका तुमने कभी सिर्फ सपना देखा था।"
Image: Instagram
शादी में कार्तिक अपनी बहन की शादी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें कार्तिक उन्हें फूलों की चादर में एंट्री कराते नजर आए। इस दौरान 'वो तेरा यार हूं मैं पर' डांस करते नजर आए।
Image: InstagramPublished By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 14:37 IST