
अपडेटेड 13:59 IST, December 11th 2024
जब पीएम मोदी से मिला कपूर परिवार, करीना ने बेटों तैमूर-जेह के लिए मांगा ऑटोग्राफ, रणबीर ने जोड़े हाथ
Kapoor family meets PM Modi: कपूर खानदान के लिए मंगलवार का दिन काफी स्पेशल था। उन्होंने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

1/6:
शोमैन राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती है। इस खास मौके पर राज कपूर फिल्म फेस्टिवल रखा जा रहा है जिसका न्योता पीएम मोदी को देने के लिए पूरा परिवार राजधानी पहुंचा।
/ Image: @kareenakapoorkhan
2/6:
आरके फिल्म फेस्टिवल के लिए कपूर खानदान काफी उत्साहित है। करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, नीतू, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे कलाकारों को पीएम मोदी संग देखा गया।
/ Image: @kareenakapoorkhan
3/6:
अब बेबो ने इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें एक फोटो ने फैंस का ध्यान खींच लिया। इसमें दिख रहा है कि कैसे एक्ट्रेस अपने बेटों के लिए पीएम का ऑटोग्राफ मांग रही हैं।
/ Image: @kareenakapoorkhan
4/6:
एक कागज पर टिम और जेह लिखा हुआ है और नीचे पीएम मोदी अपना साइन करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, कपूर परिवार के सदस्यों ने पीएम मोदी संग एक ग्रुप फोटो भी क्लिक कराई।
/ Image: @kareenakapoorkhan
5/6:
एक फोटो में पीएम मोदी बोलते दिख रहे हैं जबकि सारे कलाकार बड़े ध्यान से उन्हें सुनते नजर आ रहे हैं। अन्य फोटो में सैफ अली खान और रणबीर को पीएम मोदी से कुछ गुफ्तगू करते देखा जा सकता है।
/ Image: @kareenakapoorkhan
6/6:
बता दें कि ‘राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल’ को 13-15 दिसंबर में आयोजित किया जाएगा जिसमें शौमेन की 10 फिल्में देशभर के करीब 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।
/ Image: @kareenakapoorkhanपब्लिश्ड 13:59 IST, December 11th 2024