Kangana Ranaut

Updated April 10th, 2024 at 23:08 IST

कंगना रनौत को मंडी से टिकट के बाद बवाल, बॉलीवुड से सियासत में एंट्री तक का सफर, Photos

कंगना ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई और अब वह राजनीति की दुनिया में कदम रख रहीं हैं। कुछ ऐसा है एक्ट्रेस की बॉलीवुड से सियासत में एंट्री तक का सफर।

Reported by: Sadhna Mishra

1/7: बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत जल्द ही हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लडेंगी, लेकिन इसके पहले ही एक्ट्रेस की पॉलिटिकल एंट्री पर बवाल शुरू हो गया है।/ Image: instagram

2/7: बीजेपी से कंगना को टिकट मिलने के बाद ही कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्ट्रेस पर विवादित बयान देते हुए पोस्ट किया जिसके बाद से देशभर में इस पर सियासत शुरू हो गई है। / Image: instagram

3/7: आज कंगना बहुत बड़ा नाम हैं, लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। तो चलिए एक नजर डालते हैं, एक्ट्रेस बॉलीवुड से राजनीति तक के सफर पर।/ Image: instagram

4/7: कंगना रनौत ने 17 साल की उम्र में एक्ट्रेस बनने के लिए घर छोड़ दिया था। जिसके बाद वह दिल्ली पहुंची और यहीं से उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और फिर मुंबई पहुंची।/ Image: republic

5/7: सालों तक कई संघर्षों को बाद एक्ट्रेस के फिल्म मिली। डायरेक्टर अनुराग बासु ने साल 2005 में उन्हें अपनी फिल्म गैंगस्टर के लिए साइन किया। हालांकि ये फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी।/ Image: republic

6/7: बस फिर क्या था इसके बाद कंगना रनौत ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा एक के बाद एक एक्ट्रेस ने कई फिल्में की जिसमें से कुछ ब्लॉकबस्टर रहीं तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुईं। / Image: republic

7/7: वहीं बॉलीवुड में अपने दम पर पहचान बनाने के बाद कंगना अपना राजनीतिक सफर शुरू करने जा रही हैं और अपने गांव हिमाचल प्रदेश के मंडी से ही बीजेपी की सीट से लोकसभा चुनाव लडे़ंगी।/ Image: BJP @X

Published March 26th, 2024 at 23:16 IST

Whatsapp logo