
अपडेटेड 28 June 2025 at 10:45 IST
'मां' और 'कन्नप्पा' की कैसी रही बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत? 100 करोड़ के क्लब से चंद कदम दूर 'सितारे जमीन पर'
Box Office Report: 27 जून को कई फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने मिली। आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' लगातार शानदार कलेक्शन कर रही है। इस बीच काजोल की 'मां' और 'कन्नप्पा' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। जानते हैं फिल्मी फ्राइडे पर किसका कैसा हाल रहा?
- फोटो गैलरी
- 2 min read

आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' बीते एक हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए बैठी है। फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। इस बीच 27 जून को फिल्मी फ्राइडे के दिन कई नई फिल्में रिलीज हुई।
Image: Instagram
काजोल की हॉरर थ्रिलर 'मां' रिलीज हुए, जिसे मिले-जुले रिव्यूज मिले। विष्णु मांचू की साउथ फिल्म 'कन्नप्पा' थिएटर्स में आ गई। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है। जानते हैं 27 जून को किसका कैसा परफॉर्मेंस रहा?
Image: XAdvertisement

काजोल की 'मां' एक ऐसी फिल्म है, जो अपनी बेटी के लिए राक्षसों से भिड़ जाती है। फिल्म को लोगों के मिले-जुले रिव्यूज मिले। वहीं, इसको बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक शुरुआत मिली।
Image: Instagram
फिल्म ने पहले दिन सिंगल डिजिट में कमाई की है। Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। 'मां' का बजट 55-60 करोड़ रुपये है।
Image: InstagramAdvertisement

बात 'कन्नप्पा' की करें तो इस फिल्म की कमाई भी सिंगल डिजिट में ही हुई। Sacnilk के अनुसार कन्नप्पा ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन के साथ अपनी बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की है।

फिल्म में विष्णु मंचू के अलावा मोहनलाल, अक्षय कुमार और प्रभास जैसे बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। मुकेश कुमार सिंह ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है।

इस बीच बात आमिर खान की 20 जून को रिलीज हुई 'सितारे जमीन पर' की करें तो इसने अपने दूसरे फ्राइडे पर अच्छा परफॉर्म किया। पहले हफ्ते में फिल्म ने 88.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

वहीं, दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 8 दिनों में अबतक फिल्म 94.65 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

'सितारे जमीन पर' ने अपना बजट निकाल लिया है। अब फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से चंद कदम दूर है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 28 June 2025 at 10:45 IST