अपडेटेड 29 June 2025 at 21:35 IST
1/9:
'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला के आस्मिक निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। शेफाली की मौत से उनके परिवार समेत करीबी दोस्त टूट गए हैं।
2/9:
आरती सिंह को यकीन ही नहीं हुआ कि शेफाली अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनके पार्थिव शरीर को देखने के बाद उन्हें सच्चाई का एहसास हुआ। आरती ने अपनी दिवंगत दोस्त के लिए भावुक पोस्ट लिखा है।
3/9: इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'यकीन ही नहीं हो रहा है। जब मैंने कल तुम्हारे पार्थिव शरीर को देखा तो लगा कि अब तुम नहीं हो। बीते हफ्ते ही हम जिम में मिले थे।' / Image: Instagram
4/9:
'तुमने कहा था कि मैं तेरे लिए बहुत खुश होती हूं। तू खुश है ना। साथ में कार्डियो करेंगे। हमने हफ्ते पहले ही प्लान बनाया था। जब भी कोई पूछता था कि किस-किस से आज भी दोस्ती है तो मैं कहती थी शेफू।'
/ Image: Instagram5/9:
'मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा कि तुम चली जाओगी। तुम सुपर हैप्पी चाइल्ड थी। तुमने मुझे हमेशा दुआएं दीं। कभी गॉसिप नहीं की। दिल से एकदम साफ थी। भगवान ने ऐसा क्यों किया? मैं तुमसे प्यार करती रहूंगी।'
/ Image: Instagram6/9:
'मैं तुम्हारी खूबसूरती की कायल थी। जब तुम बिग बॉस में आई तो तुमसे मेरी नजरें नहीं हटी। तुम और भैया मेरी शादी पर कितने खुश थे एकदम रियल बहन की तरह। अंकल-आंटी को देखकर मेरा दिल बैठा जा रहा।'
/ Image: Instagram7/9:
उन्होंने लिखा, 'पराग भैया ने हमेशा तुम्हें एक बच्ची की तरह रखा। हम रोएंगे और आगे बढ़ जाएंगे। लेकिन परिवार पूरी जिंदगी सफर करेगा। तुम्हारे जाने का ये सही समय नहीं था। तुम्हें और मुस्कुराहट फैलानी थी।'
/ Image: Instagram8/9:
'तुम हमेशा मेरी स्पेशल दोस्त रहोगी। मुझे पता है कि लाइफ अनप्रीडिक्टिबल है, लेकिन हम इसे भूल जाते हैं। मुझे RIP नहीं लिखना। दुआ करुंगी की तुम खुश रहो और तुम्हारे परिवार को हिम्मत मिले। लव यू शेफू।'
/ Image: Instagram9/9:
बता दें कि शेफाली जरीवाला का 27 जून की देर रात निधन हो गया। 28 जून की शाम शेफाली का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान भूमि में हुआ। आज शेफाली के पति पराग त्यागी ने उनकी अस्थियां विसर्जित की।
पब्लिश्ड 29 June 2025 at 20:26 IST