Advertisement
Arti Singh

अपडेटेड 29 June 2025 at 21:35 IST

'एक हफ्ते पहले ही तो...', शेफाली जरीवाला के निधन से टूटीं गोविंदा की भांजी, दोस्त के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट; भर आएंगी आंखें

बहन जैसी दोस्त शेफाली जरीवाला के आस्मिक निधन से आरती सिंह टूट गई हैं। उन्होंने बताया कि जब तक उन्होंने अपनी आंखों से पार्थिव शरीर नहीं देख लिया तब तक उन्हें यकीन ही नहीं हुआ था।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/9:

'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला के आस्मिक निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। शेफाली की मौत से उनके परिवार समेत करीबी दोस्त टूट गए हैं। 
 

/ Image: Republic

Expand icon Description of the pic

2/9:

आरती सिंह को यकीन ही नहीं हुआ कि शेफाली अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनके पार्थिव शरीर को देखने के बाद उन्हें सच्चाई का एहसास हुआ। आरती ने अपनी दिवंगत दोस्त के लिए भावुक पोस्ट लिखा है। 
 

/ Image: Arti Singh/Instagram

Expand icon Description of the pic

3/9: इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'यकीन ही नहीं हो रहा है। जब मैंने कल तुम्हारे पार्थिव शरीर को देखा तो लगा कि अब तुम नहीं हो। बीते हफ्ते ही हम जिम में मिले थे।' / Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

4/9:

'तुमने कहा था कि मैं तेरे लिए बहुत खुश होती हूं। तू खुश है ना। साथ में कार्डियो करेंगे। हमने हफ्ते पहले ही प्लान बनाया था। जब भी कोई पूछता था कि किस-किस से आज भी दोस्ती है तो मैं कहती थी शेफू।'

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

5/9:

'मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा कि तुम चली जाओगी। तुम सुपर हैप्पी चाइल्ड थी। तुमने मुझे हमेशा दुआएं दीं। कभी गॉसिप नहीं की। दिल से एकदम साफ थी। भगवान ने ऐसा क्यों किया? मैं तुमसे प्यार करती रहूंगी।'

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

6/9:

'मैं तुम्हारी खूबसूरती की कायल थी। जब तुम बिग बॉस में आई तो तुमसे मेरी नजरें नहीं हटी। तुम और भैया मेरी शादी पर कितने खुश थे एकदम रियल बहन की तरह। अंकल-आंटी को देखकर मेरा दिल बैठा जा रहा।'

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

7/9:

उन्होंने लिखा, 'पराग भैया ने हमेशा तुम्हें एक बच्ची की तरह रखा। हम रोएंगे और आगे बढ़ जाएंगे। लेकिन परिवार पूरी जिंदगी सफर करेगा। तुम्हारे जाने का ये सही समय नहीं था। तुम्हें और मुस्कुराहट फैलानी थी।'

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

8/9:

'तुम हमेशा मेरी स्पेशल दोस्त रहोगी। मुझे पता है कि लाइफ अनप्रीडिक्टिबल है, लेकिन हम इसे भूल जाते हैं। मुझे RIP नहीं लिखना। दुआ करुंगी की तुम खुश रहो और तुम्हारे परिवार को हिम्मत मिले। लव यू शेफू।'

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

9/9:

बता दें कि शेफाली जरीवाला का 27 जून की देर रात निधन हो गया। 28 जून की शाम शेफाली का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान भूमि में हुआ। आज शेफाली के पति पराग त्यागी ने उनकी अस्थियां विसर्जित की।
 

/ Image: Varinder Chawla

पब्लिश्ड 29 June 2025 at 20:26 IST