
अपडेटेड 23 June 2025 at 12:26 IST
Panchayat 4: बस कुछ घंटों का और इंतजार... कितने बजे होगी पंचायत 4 की स्ट्रीमिंग? कब और कहां देखें?
Panchayat 4 web series: फुलेरा गांव की पूरी टोली एक बार फिर तैयार है। सुपरहिट वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन रिलीज होने जा रहा है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। जानते हैं कब, कहां और कितने बजे से पंचायत 4 की स्ट्रीमिंग होगी?
- फोटो गैलरी
- 2 min read

TVF की आइकॉनिक वेब सीरीज 'पंचायत' तीन हिट सीजन के बाद एक बार फिर लौट रही है। जी हां, पंचायत 4 रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।

सीरीज की स्ट्रीमिंग का इंतजार खत्म होने को है। इसमें अब कुछ घंटे ही बाकी रह गए। फैंस को 24 जून का बेसब्री से इंतजार है, जब वो पंचायत का चौथा सीजन देख सकेंगे।
Image: YouTube ScreengrabAdvertisement

प्रीमियर से पहले पंचायत 4 की सारी डिटेल्स जान लेते हैं। कब, कहां और कितने बजे से आप वेब सीरीज को देख सकेंगे, आइए आपको बताते हैं...
Image: IMDb
मंगलवार, 24 जून को पंचायत 4 अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। पहले सीरीज की रिलीज डेट 2 जुलाई थी। फैंस की भारी डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने इसे तय समय से पहले स्ट्रीम करने का फैसला किया।
Image: IMDBAdvertisement

पंचायत सीजन 4 का प्रीमियर 24 जून को आधी रात यानी 12.00 बजे से होने वाला है। एक साथ सीजन के सभी आठ एपिसोड जारी कर दिए जाएंगे।

पंचायत 4 देखने के लिए आपके पास प्राइम वीडियो का का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। इसके लिए प्लान की शुरुआत 299 रुपये मंथली चार्ज से होती है। आप इसे फ्री में नहीं देख सकते।
Image: Instagram
पंचायत 4 में एक बार फिर फुलेरा गांव की पुरानी टोली नजर आएगी। सीरीज में आप जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय और संविका को देख सकेंगे।
Image: Instagram
पंचायत सीजन 4 में फैंस को फुलेरा गांव में मंजू और क्रांति देवी के बीच चुनावी जंग छिड़ती देखने को मिलेगी। इसका धमाकेदार ट्रेलर मेकर्स ने 11 जून को रिलीज किया था।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 12:24 IST