अपडेटेड August 22nd 2024, 14:01 IST
1/8: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो को हर कोई पसंद करता है। 'जेठालाल' के किरदार के तो फैंस दीवाने ही हैं। इस सिटकॉम के चाहनेवालों की लिस्ट में ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सहरावत का नाम भी शामिल है। / Image: Aman Sehrawat
2/8: हाल ही में जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी ने अमन सहरावत से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। / Image: Aman Sehrawat
3/8: ओलंपिक विनर अमन सहरावत ने जीत के बाद खुलासा किया था कि उन्हें खाली समय में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो देखना पसंद है। / Image: Aman Sehrawat
4/8: ऐसे में 'जेठालाल' ने अमन सहरावत से मुलाकात की। इस दौरान की तस्वीरें ओलंपिक विनर ने शेयर की है। अमन सहरावत ने तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'आज मुझे जेठालाल (दिलीप जोशीजी) से मिलकर बहुत अच्छा लगा।' / Image: Aman Sehrawat
5/8: अमन ने आगे लिखा- 'इनको देखकर “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में मुझे हमेशा हंसी और खुशी मिलती थी, बहुत-बहुत धन्यवाद मुझसे मिलने के लिए।' / Image: Aman Sehrawat
6/8: दिलीप जोशी 'जेठालाल' अंदाज में अमन के लिए जलेबी फाफड़ा लेकर पहुंचे थे, जिसे खाकर दोनों ने जीत का जश्न मनाया। / Image: Aman Sehrawat
7/8: वहीं दिलीप जोशी ने कहा कि 'मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे अमन के साथ वक्त बिताने का मौका मिला। वह एक इंस्पीरेशन हैं।' / Image: Dilip Joshi
8/8: बता दें कि भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। / Image: X
पब्लिश्ड August 22nd 2024, 14:00 IST