
अपडेटेड 20 September 2025 at 07:22 IST
Oscars 2026: रिलीज से पहले ईशान खट्टर- जान्हवी कपूर की फिल्म का बड़ा कमाल, ऑस्कर की रेस में हुई शामिल
Oscars 2026: ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर स्टारर ये फिल्म अगले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले इसने बड़ा कमाल कर दिखाया है। इस फिल्म को ऑस्कर 2026 के लिए भारत की तरफ से भेजा जाएगा।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

ऑस्कर 2026 के लिए भारत ने ऑफिशियल एंट्री का ऐलान कर दिया है। ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' को इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है।

ये फिल्म अभी भारत में रिलीज भी नहीं हुई है। अगले हफ्ते यानी 26 सितंबर को 'होमबाउंड' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इससे पहले ऑस्कर की रेस में यह ‘होमबाउंड’ शामिल हो गई है।
Advertisement

फिल्म में ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा लीड रोल में हैं। ‘होमबाउंड' नीरज घायवान ने डायरेक्शन में बनी है और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले इसे बनाया गया है।

'होमबाउंड' भले ही भारत में रिलीज नहीं हुई। इससे पहले ये फिल्म कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में तारीफें बटोर चुकी है।
Advertisement

फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहले ही दिखाया जा चुका है। टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में 'होमबाउंड' को पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड के लिए दूसरा स्थान भी मिला था।

इतना ही नहीं 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों ने 'होमबाउंड' के लिए 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां भी बजाई थीं। 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला।

Homeboundफिल्म के ऑस्कर की रेस में शामिल होने पर ईशान खट्टर ने खास नोट लिखा। उन्होंने कहा, "ये वो फिल्म है जिस पर मुझे सबसे ज्यादा गर्व है। ये मेरी फिल्म नहीं भी होती, तो भी ऐसा ही लगता।"

एक्टर ने कहा कि कुछ फिल्में हमसे कहीं बड़ी होती हैं। वहीं एक्टर विशाल जेठवा भी इमोशनल हो गए। वहीं, करीना कपूर, अनन्या पांडे, सारा अली खान जैसे कई सितारों ने इसके लिए पूरी टीम को बधाई दी है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 September 2025 at 07:22 IST