
अपडेटेड 7 June 2025 at 09:51 IST
तेजस्वी प्रकाश से चोरी-छिपे शादी रचा रहे करण कुंद्रा? हल्दी की तस्वीरों ने मचाया तहलका, जानें क्या है वायरल PHOTOS की सच्चाई
सोशल मीडिया पर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें कपल के चेहरे पर हल्दी लगी हुई है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश फैंस के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। बीते कई महीनों से कपल की शादी के चर्चे हो रहे हैं। इस बीच दोनों की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही हैं।

सोशल मीडिया पर करण और तेजस्वी की कुछ तस्वीरें वायरल हैं जिन्हें उनकी हल्दी सेरेमनी का कहा जा रहा है। इन तस्वीरों को देख कपल के डाई हार्ड फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। Image: Instagram
Advertisement

वायरल फोटोज में कपल के चेहरे पर हल्दी लगी हुई है। जहां एक्ट्रेस येलो कलर के लहंगे में दिख रही हैं तो वहीं करण आइवरी शेरवानी में नजर आ रहे हैं। Image: Instagram

कुछ तस्वीरों में कपल के गले में फूलों की माला भी नजर आ रही है। हालांकि इन तस्वीरें के पीछे का पूरा माजरा कुछ और ही है। ये तस्वीरें असली नहीं है। Image: Instagram
Advertisement

कुछ तस्वीरों में कपल के गले में फूलों की माला भी नजर आ रही है। हालांकि इन तस्वीरें के पीछे का पूरा माजरा कुछ और ही है। ये तस्वीरें असली नहीं है। Image: Instagram

दरअसल ये तस्वीरें तकनीक की उपज हैं। इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सहारा लेकर बनाया गया है। किसी ने इसे AI से बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। Image: Instagram

एआई जेनरेटेड फोटोज पर गौर करने से साफ पता चल जाएगा ये तस्वीरें फेक हैं। इन तस्वीरों में करण-तेजस्वी की आंखें अजीब लग रही हैं। कई में दोनों के चेहरे भी अलग नजर आ रहे हैं। Image: Instagram
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 7 June 2025 at 09:51 IST