
अपडेटेड 19 June 2024 at 14:33 IST
केएल राहुल-अथिया ने ऐसे मनाई थी पहली वेडिंग एनिवर्सरी, महीनों बाद रोमांटिक डिनर की PICS VIRAL
KL Rahul-Athiya Shetty: केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को शादी की थी। अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर कपल ने कैंडलनाइट डिनर किया था।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

क्रिकेटर केएल राहुल ने डेढ़ साल पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ खंडाला में सात फेरे लिए थे। अब कपल के पहले वेडिंग सेलिब्रेशन से तस्वीरें सामने आई हैं जो वायरल हो रही हैं। Image: INSTAGRAM

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को शादी की थी। अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर कपल ने एक छोटा सा सेलिब्रेशन किया था। Image: instagram
Advertisement

अब महीनों बाद केएल राहुल और अथिया शेट्टी के वेडिंग एनिवर्सरी के प्राइेवेट डिनर की तस्वीरें सामने आई हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। इनमें राहुल और अथिया मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। Image: instagram

ये तस्वीरें द प्राइवेट शेफ क्लब ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं जिन्होंने केएल राहुल और अथिया शेट्टी के लिए उनका एनिवर्सरी कैंडलनाइट डिनर बनाया था। Image: instagram
Advertisement

एक फोटो में केएल राहुल और अथिया शेफ के साथ भी पोज देते दिख रहे हैं। वहीं बाकी की तस्वीरों में वह अपना लजीजदार खाने का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। Image: instagram

केएल और अथिया शेट्टी शादी की बात करें तो ये सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस पर हुई थी। कपल ने सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया। Image: instagram
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 June 2024 at 11:04 IST