अपडेटेड June 19th 2024, 14:33 IST
1/6: क्रिकेटर केएल राहुल ने डेढ़ साल पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ खंडाला में सात फेरे लिए थे। अब कपल के पहले वेडिंग सेलिब्रेशन से तस्वीरें सामने आई हैं जो वायरल हो रही हैं। / Image: INSTAGRAM
2/6: केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को शादी की थी। अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर कपल ने एक छोटा सा सेलिब्रेशन किया था। / Image: instagram
3/6: अब महीनों बाद केएल राहुल और अथिया शेट्टी के वेडिंग एनिवर्सरी के प्राइेवेट डिनर की तस्वीरें सामने आई हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। इनमें राहुल और अथिया मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। / Image: instagram
4/6: ये तस्वीरें द प्राइवेट शेफ क्लब ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं जिन्होंने केएल राहुल और अथिया शेट्टी के लिए उनका एनिवर्सरी कैंडलनाइट डिनर बनाया था। / Image: instagram
5/6: एक फोटो में केएल राहुल और अथिया शेफ के साथ भी पोज देते दिख रहे हैं। वहीं बाकी की तस्वीरों में वह अपना लजीजदार खाने का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। / Image: instagram
6/6: केएल और अथिया शेट्टी शादी की बात करें तो ये सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस पर हुई थी। कपल ने सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया। / Image: instagram
पब्लिश्ड June 19th 2024, 11:04 IST