
अपडेटेड 24 July 2024 at 14:15 IST
पत्नी संग IAS टीना डाबी का Ex हसबैंड अतहर, दिखाई लाडले की पहली झलक, जानिए क्या रखा नाम; PHOTO
IAS Athar Aamir Khan: आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान ने पहली बार अपने बेटे की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अपने जिगर के टुकड़े का नाम भी रिवील कर दिया है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

IAS अधिकारी अतहर आमिर खान 19 जून को पिता बने थे। उन्होंने पत्नी महरीन काजी के साथ बेटे के एक महीने के होने की खुशी में केक काटा है। Image: @dr_mehreen/instagram

डॉक्टर महरीन काजी ने अब इस सेलिब्रेशन की झलक अपने फॉलोअर्स को दिखाई है। साथ ही, खुलासा किया है कि उनके लाडले का नाम एहान (Ehaan) है। Image: @dr_mehreen/instagram
Advertisement

इन तस्वीरों में अतहर आमिर खान को अपनी दूसरी पत्नी महरीन के साथ वाइट में ट्विनिंग करते देखा जा सकता है। इसके साथ महरीन ने कैप्शन में लिखा- हमारा सबसे बड़ा आशीर्वाद...एहान। Image: @dr_mehreen/instagram

कपल ने अपने लाडले बेटे का चेहरा दिल वाली इमोजी के साथ छुपा दिया था। दोनों ने बारी-बारी बेटे को गोद में लेकर तस्वीरें खिंचवाई हैं। Image: @dr_mehreen/instagram
Advertisement

अतहर फिलहाल जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर हैं। उन्होंने 2022 में कश्मीर की रहने वाली एडमी डॉक्टर महरीन काजी से निकाह किया था। Image: @dr_mehreen/instagram
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 July 2024 at 14:13 IST