अपडेटेड 27 June 2025 at 23:45 IST
1/7:
काजोल स्टारर फिल्म 'मां' आज, 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस हॉरर फिल्म में काजोल अपनी बेटी को दैत्य से बचाती दिखेंगी।
2/7:
'मां' में काजोल लीड रोल में हैं। फिल्म को उनके पति और एक्टर अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है। काजोल ने अजय से 1999 में शादी की थी जब उनकी उम्र 24 थी।
3/7:
अब एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया है कि शादी के बाद उन्हें नहीं पता था कि नई जिम्मेदारियों को उन्हें कैसे संभालना है। शुरुआत में उन्हें अपनी सास को मम्मी बुलाने में भी झिझक होती थी।
4/7:
काजोल ने शादी के शुरुआती दिनों को याद कर बताया कि उन्हें अपनी सास को मम्मी कहने का आइडिया अजीब लगा था। मैंने सोचा, 'आंटी को मम्मी बुलाना पड़ेगा? क्यों? मेरी एक मां पहले से ही है।'
/ Image: X5/7:
एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी सास इस मामले में पहले से ही कूल थीं। उन्होंने कभी नहीं कहा कि तुम मेरी बहू हो तो मुझे मम्मी कहकर बुलाओ। उन्होंने कहा अगर ये हुआ तो अपने आप होगा और ये हो गया।'
6/7:
काजोल ने ये भी बताया कि बेटी निसा के जन्म के बाद उनकी सास ने ही उन्हें फिर से काम पर जाने के लिए मोटिवेट किया था।
7/7:
बता दें कि काजोल की माईथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां' को दर्शकों के पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं।
पब्लिश्ड 27 June 2025 at 23:41 IST