अपडेटेड 10 June 2025 at 07:41 IST
1/7:
तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के दोनों वर्जन को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। ये मर्डर मिस्ट्री लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब हो रही है।
/ Image: Instagram2/7:
फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए चार दिन पूरे हो चुके हैं और इतने में ही इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।
/ Image: youtube3/7:
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ रुपये की धुआंधार ओपनिंग की थी। उसके बाद वीकेंड में इसकी कमाई में और इजाफा देखा गया।
/ Image: X4/7:
फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने दूसरे दिन यानि पहले शनिवार को जबरदस्त उछाल दिखाते हुए 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन यानि संडे को भी इसने 32.5 करोड़ रुपये कमाए हैं।
/ Image: X5/7:
अब ‘हाउसफुल 5’ के मंडे टेस्ट के नतीजे भी सामने आ चुके हैं। Sacnilk ने फिल्म के चौथे दिन यानि पहले मंडे के बॉक्स ऑफिस नंबर साझा कर दिए हैं जिसमें बड़ी गिरावट देखी जा रही है।
/ Image: Instagram6/7:
चूंकि वीक डे शुरू हो चुका है तो कलेक्शन गिरेगा ही। Sacnilk की माने तो, ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के बाद डे 4 पर करीब 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब इसका टोटल कलेक्शन 101 करोड़ रुपये हो चुका है।
/ Image: Instagram7/7:
महज 4 दिनों में शानदार शतक लगाने के बाद अब ‘हाउसफुल 5’ इस साल 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली 5वीं बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इससे पहले ‘स्काई फोर्स’, ‘छावा’, ‘सिकंदर’ और ‘रेड 2’ हैं।
/ Image: Xपब्लिश्ड 10 June 2025 at 07:24 IST