अपडेटेड 7 June 2025 at 23:02 IST
1/6:
अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। वीकेंड में इसने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है।
/ Image: X2/6:
तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित ‘हाउसफुल 5’ ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये से धमाकेदार शुरुआत की थी। अब इसके दूसरे दिन के अर्ली ट्रेंड भी सामने आने लगे हैं।
/ Image: youtube3/6:
Sacnilk ने ‘हाउसफुल 5’ के दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं। डे 2 यानि शनिवार को अभिषेक बच्चन की फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है।
/ Image: X4/6:
इसी के साथ ‘हाउसफुल 5’ ने केवल दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी (54 करोड़ रुपये) मार दी है। कल रविवार है तो कल इसके बॉक्स ऑफस नंबर में और बढ़त देखने के लिए मिल सकती है।
/ Image: IMDb5/6:
अपने दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर के साथ ‘हाउसफुल 5’ ने सलमान खान की 'सिकंदर' को धूल चटा दी है। 'सिकंदर' ने दूसरे दिन 29 करोड़ की कमाई की थी जबकि अक्षय की फिल्म ने 30 करोड़ कमाए हैं।
/ Image: X6/6:
हालांकि, ‘हाउसफुल 5’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘छावा’ को नहीं पछाड़ पाई है जिसने दूसरे दिन 37 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
/ Image: Republicपब्लिश्ड 7 June 2025 at 23:02 IST