Published 09:08 IST, July 29th 2024
हिना खान ने कीमोथेरेपी के बाद दिखाया गर्दन का निशान, बोलीं- अच्छी चीजें आ रही हैं
Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कैंसर के इलाज के बीच एक फोटो शेयर की है जिसमें उनकी बॉडी पर पड़ा एक निशान दिख रहा है। ये निशान कीमोथेरेपी की वजह से आया है।
1/5: हिना खान का इस समय ब्रेस्ट कैंसर का इलाज चल रहा है। उनकी तीसरी स्टेज है। कीमोथेरेपी बिल्कुल भी आसान नहीं होती। बॉडी में काफी सारे चेंज होते हैं लेकिन इनसे हिना मजबूती से डील कर रही हैं। / Image: Instagram
2/5: ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा ने हाल ही में इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके गले का निशान भी साफ दिख रहा था। / Image: instagram
3/5: इस फोटो में हिना खान ने एक वाइट कलर की टी-शर्ट पहनी थी जिसपर लिखा था- अच्छी चीजें आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए टीवी एक्ट्रेस ने लिखा- इंशाल्लाह। / Image: Instagram
4/5: हिना खान की कीमोथेरेपी शुरू हो चुकी है। इस इलाज में मरीज के बाल झड़ने लगते हैं और उसके शरीर पर काले धब्बे पड़ जाते हैं। यही कारण है कि हिना ने पहले ही अपने बाल कटवा लिए थे। / Image: Hina Khan/Instagram
5/5: हिना खान को टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा और ‘कसौटी जिंदगी के’ में कोमोलिका के रोल के लिए जाना जाता है। / Image: Hina Khan/Instagram
Updated 09:08 IST, July 29th 2024