
अपडेटेड 24 June 2025 at 15:29 IST
शादी के 19 दिन बाद ही हिना-रॉकी में हो गया 'पंगा'? पैसों को लेकर हो रही चिकचिक या फिर...
हिना खान और रॉकी जायवाल का मजेदार वीडियो सामने आया है जिसे देख आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

टीवी की जानी-मानी जोड़ी हिना खान और रॉकी जायसवाल एक बेहतरीन कपल गोल्स इंस्पिरेशन देते हैं। दोनों के स्ट्रांन्ग बॉन्ड को फैंस बेहद पसंद करते हैं।

हिना और रॉकी आजकल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और कुछ न कुछ शेयर कर रहे हैं। अब हिना ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जो लोगों को खूब हंसा रहा है।
Advertisement

हिना ने एक लिपसिंक की वीडियो शेयर की जिसमें वो पति रॉकी से पैसे मांगती दिखीं। पैसों की बात आते ही रॉकी गाना गाकर जवाब देने लगे। Image: Instagram

हिना ने कहा, 'मुझे थोड़े से पैसे चाहिए।' जवाब में रॉकी कहते हैं, 'कुछ न कहो, कुछ भी न कहो।' हिना कहती हैं, 'आप तो सुनते ही नहीं हो।'
Advertisement

रॉकी गाने में जवाब देते हुए कहते हैं, 'क्या सुनना है।' हिना कहती है, 'मुझे मेकअप खरीदना है, मैं चुड़ैल लग रही हूं।' रॉकी कहते हैं, 'सबको पता है...।'
Image: Instagram
शादी के बाद दोनों को यूं मस्तीभरे पल बिताते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि हिना खान ने 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से गुपचुप शादी रचा ली थी। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 22:27 IST