Published 10:53 IST, October 14th 2024
कैंसर के इलाज में हिना की पलकें भी झड़ गईं, रह गई तो बस एक ही चीज, एक्ट्रेस बोलीं- अब यही प्रेरणा..
Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स से परेशान होकर एक फोटो शेयर की है जिसमें दिख रहा है कि उनकी आंखों की पलकें झड़ चुकी हैं।
1/6:
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी हेल्थ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे सिर के बालों के बाद उनकी पलकें भी झड़ने लगी हैं।
/ Image: @realhinakhan2/6:
हिना खान ने जबसे स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर होने की जानकारी फैंस को दी है, तबसे ही वो लगातार सोशल मीडिया के जरिए मोटिवेशनल पोस्ट शेयर कर रही हैं। उनके हौसले के लिए उनकी तारीफ भी हो रही है।
/ Image: instagram3/6:
पहले हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपने बालों को कटवाती नजर आ रही थीं। बाद में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपना सिर ही मुंडवा लिया है और अपने बालों से बनी विग पहनती हैं।
/ Image: Hina Khan4/6: अब टीवी की कोमोलिका उर्फ हिना खान ने दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें दिख रहा है कि उनकी आंखों पर केवल एक पलक रह गई है। उन्होंने इसे “the last leaf…” बताया है। / Image: @realhinakhan
5/6: हिना ने कहा कि उनके पास हमेशा से लंबी, खूबसूरत पलकें थीं लेकिन अब एक पलक रह गई जो उनकी करेंट मोटिवेशन है। हिना ने इस पलक को बहादुर, अकेला योद्धा बताया। उनकी कीमो की आखिरी साइकिल करीब है। / Image: @realhinakhan
6/6:
हिना ने अंत में कहा- “एक दशक से मैंने नकली आईलैश नहीं लगाए हैं लेकिन अब शूटिंग के लिए लगाती हूं। कोई ना, सब ठीक हो जाना है”।
/ Image: instagramUpdated 10:53 IST, October 14th 2024