
अपडेटेड 29 June 2025 at 19:26 IST
ससुराल में हिना खान की ठाठ-बाट, बहू की खुशी के लिए परिवार ने किया कुछ ऐसा, VIDEO देख गदगद हो जाएगा दिल
हिना खान इन दिनों वो अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें पूरे ठाठ से अपने ससुराल में रहते देखा जा सकता है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी के बंधन में बंधने के बाद अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू किया है। इन दिनों वो अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।

एक्ट्रेस अपने ससुराल वालों के साथ समय बिता रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें पूरे ठाठ से अपने ससुराल में रहते देखा जा सकता है। Image: Instagram
Advertisement

हिना ने जो वीडियो शेयर किया है वो उम्मीदें बनाम सच्चाई पर बेस्ड है। शुरुआत में हिना को संस्कारी बहू वाले रूप में देखा गया जिसमें वो ससुराल वालों को खाना परोस रही हैं। इसके साथ लिखा, ‘एक्सपेक्टेशन’।
Image: Instagram
वीडियो में आगे हिना सूट-बूट पहने डाइनिंग टेबल पर बैठी नजर आईं। इस दौरान ससुराल वाले उन्हें खाना परोसते दिखाई दिए। इसमें हिना का अलग ही स्वैग दिखा। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'रियलिटी'। Image: Instagram
Advertisement

हिना ने कैप्शन में लिखा, 'ससुराल वालों का इतना साथ पाकर कैसा लगता है... हां, वे लंबे समय से मेरा परिवार रहे हैं और वे मुझे राजकुमारी जैसा फील कराते हैं। न केवल ऑफिशियल शादी के बाद, बल्कि शुरू से ही।'
Image: Instagram
उन्होंने आगे लिखा, 'भले ही उनमें से लगभग सभी कैमरे के सामने आने से शर्माते हैं। लेकिन वे बिना किसी झिझक या सवाल के इस बार साथ आए... बस मुझे खुश करने के लिए।'
Image: Instagram
'मेरे आस-पास इतना प्यार पाकर खुद को धन्य महसूस कर रही हूं। ऐसे लोगों का होना धन्य है जो मस्ती को समझते हैं और ये समझते हैं कि खुशहाल जीवन जीना कितना जरूरी है। स्पोर्ट बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद।'

बता दें कि हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग 4 जून को गुपचुप शादी रचाई थी। उनकी तस्वीरें सामने आने के बाद खूब वायरल हुईं।
Image: instagramPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 29 June 2025 at 19:25 IST