
अपडेटेड 6 September 2025 at 16:29 IST
‘दादी का नाम…’; क्या सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी ने रख लिया अपनी बेबी गर्ल का नाम? हुआ बड़ा खुलासा
Sidharth Malhotra-Kiara Advani Daughter: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने जबसे अपनी बेबी गर्ल का दुनिया में स्वागत किया है, तबसे ही फैंस नन्ही परी की एक झलक पाने के लिए बेकरार हैं। फैंस बेबी का नाम जानने के लिए भी बेताब हो रहे हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 2023 में लव मैरिज की थी और 2025 में उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया।
Image: Instagram
सिद्धार्थ और कियारा ने अभी तक अपनी बेटी का नाम और चेहरा रिवील नहीं किया है। कपल ने पैपराजी से भी स्पेशल रिक्वेस्ट की है कि वो उसकी तस्वीरें क्लिक ना करें।
Image: Instagram, Varinder ChawlaAdvertisement

अब सिद्धार्थ हाल ही फिल्म ‘परम सुंदरी’ की टीम के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे थे जहां उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी बेटी का कुछ नाम रखा है।
Image: Instagram
जवाब में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि वो और उनकी पत्नी कियारा अभी तक अपनी लाडली बेटी का नाम सोच रहे हैं। फिर अर्चना पूरन सिंह ने पूछा कि क्या रिश्तेदारों से कोई सुझाव मिला है।
Image: InstagramAdvertisement

तब सिड ने कहा कि उन्हें काफी लोगों से सुझाव मिल रहे हैं। उनके मुताबिक, “बहुत, ये तुम्हारी दादी का नाम था, ये फलाने का नाम था, इनका रखो”।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 September 2025 at 16:29 IST