अपडेटेड 20 July 2024 at 13:15 IST
1/7: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने जनवरी 2020 में सगाई की अनाउंसमेंट करके सभी को चौंका दिया था। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। / Image: Instagram
2/7: उसी साल 31 मई को कपल ने शादी की और उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। कोरोना में हार्दिक और नताशा ने छोटी सी सेरेमनी में साथ रहने की कस्में खाई थीं। / Image: instagram
3/7: फिर 14 फरवरी 2023 को हार्दिक और नताशा ने उदयपुर में धूमधाम से शादी की थी। कपल ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से दो-दो शादियां की। शादी में कई मेहमानों ने जमकर एंजॉय किया। / Image: Instagram
4/7: उनका वेडिंग वेन्यू Raffles Hotel ही 2-3 करोड़ में हुआ था। खबरों की माने तो वेडिंग प्लानर ने तीन दिनों के इवेंट के लिए 4 करोड़ लिए थे। हार्दिक और नताशा के आउटफिट्स में ही करोड़ों खर्च हो गए थे। / Image: Instagram
5/7: हार्दिक और नताशा ने इन इवेंट के लिए शांतनु एंड निखिल, मनीष मल्होत्रा और अबू जानी संदीप खोसला जैसे डिजाइनर्स के कपड़े पहने थे। सिंपल कुर्ता भी कम से कम 2 लाख रुपए का था। / Image: Instagram
6/7: शादी वाले दिन नताशा ने अबू जानी संदीप खोसला के 2 ड्रेस पहने थे जिनकी कीमत करीब एक करोड़ थी। वहीं हार्दिक के वेडिंग आउटफिट में 50 लाख रुपये खर्च हो गए थे। / Image: instagram
7/7: कुल मिलाके हार्दिक और नताशा की शादी में करीब 10 करोड़ रुपये लगे थे। वैलेंटाइन डे तक भी कपल एक-दूसरे पर प्यार लुटा रहा था। फिर चार महीने में पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि दोनों तलाक ले रहे हैं। / Image: Instagram
पब्लिश्ड 20 July 2024 at 13:15 IST