
अपडेटेड 18 October 2025 at 12:43 IST
Diwali 2025: क्या हैं गोविंदा की बेटी और पत्नी सुनीता के दिवाली प्लान्स, आतिशबाजी और कुत्तों को लेकर बोल गईं ये बात
Diwali 2025: दिवाली का त्योहार आज धनतेरस से शुरू हो गया है। बॉलीवुड के सितारे भी इस पर्व के जश्न में डूबे हुए हैं। हाल ही में एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा और उनकी बेटी ने अपने दिवाली प्लान्स के बारे में बताया। आइए जानते हैं कि वह इस बार की दिवाली किस तरह से मनाने वाली हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

आज 18 अक्टूबर यानि धनतेरस के दिन से रोशनी और खुशियों का त्योहार दिवाली मनाई जाने लगी है। इस खास मौके पर हर कोई तैयारियों में जुटा है, फिर चाहे आम लोग हों या बॉलीवुड सितारे।
Image: x
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना आहूजा ने ANI से बात करते हुए बताया है कि उनका परिवार इस साल भी घर पर पारंपरिक अंदाज में दिवाली मनाएगा।
Image: instagramAdvertisement

सुनीता आहूजा ने शेयर किया कि हम घर पर दीये जलाएंगे, देवी लक्ष्मी की पूजा करेंगे और परिवार के साथ जश्न मनाएंगे। लेकिन पटाखे नहीं जलाएंगे क्योंकि उन्हें कुत्ते बहुत पसंद हैं।
Image: instagram
टीना आहूजा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी वे घर पर रंग-बिरंगी रंगोली और दीयों के डिजाइन बनाएंगी।
Image: Varinder Chawla
Advertisement

उन्होंने कहा कि उनके घर की परंपरा है कि पहले देवी लक्ष्मी की पूजा होती है, फिर दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिठाइयां बांटी जाती हैं।
Image: Varinder Chawla
गोविंदा परिवार की ये सादगी भरी दिवाली लोगों के लिए भी एक बड़ा उदाहरण है, जहां शोर नहीं, बस दीयों की रोशनी, खुशियों की मिठास और परिवार का साथ होगा।
Image: instagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 12:43 IST