
अपडेटेड 2 December 2025 at 18:18 IST
हीरोइनों संग रोमांस करते हुए क्यों कांप गए थे कपिल शर्मा? 'किस किसको प्यार करूं 2' के सेट का बताया किस्सा
'किस किसको प्यार करूं 2' में कपिल शर्मा ने चार एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हुए दिखे हैं। फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए उन्होंने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में बात की है। उन्होंने बताया कि रोमांटिक सीन के दौरान उनकी पत्नी गिन्नी सेट पर मौजूद रहती थीं। इसी वजह से वह नर्वस हो जाते थे। आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या कहा है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कपिल शर्मा 'किस किसको प्यार करूं 2' में पारुल गुलाटी, आयशा खान, त्रिधा चौधरी और हीरा वरिना के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इस फिल्म में कपिल एक बार फिर अपनी पहचान बनाकर तीन पत्नियों से निपटते दिखेंगे।
Image: X
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने कपिल और गिन्नी का इंटरव्यू करते हुए पूछा कि हीरोइनों के साथ कपिल की रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर गिन्नी को कैसा लगता है। इस पर गिन्नी का जवाब बिल्कुल दिल से था।
Image: X
Advertisement

गिन्नी ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें यह सब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होता और उन्हें काफी जलन होती है। उनका कहना था कि ऑन-स्क्रीन रोमांस देखना उनके लिए कभी आसान नहीं होता है।
Image: X

कपिल ने बताया कि पूरे फिल्म शूट के दौरान खूब कॉमेडी और भागदौड़ थी, जिस दिन उनका वरिना के साथ रोमांटिक गाना शूट होना था, उसी दिन गिन्नी अचानक सेट पर पहुंच गईं। इसी वजह से उन्हें और भी झिझक महसूस हुई।
Image: XAdvertisement

कपिल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब डायरेक्टर उन्हें कहता था कि हीरोइन की आंखों में देखो और उसके बालों में हाथ फेरो, और वहीं पीछे मॉनिटर पर पत्नी सब देख रही हो, तो हाथ कांपना तो तय है।

कपिल ने बताया कि जब भी वे शिकायत करते कि शूट की वजह से बहुत गर्मी लग रही है या परेशान हैं, तो गिन्नी मजाक में कहती थीं, क्यों टेंशन ले रहे हो, मजे कर रहे हो।
Image: X
'किस किसको प्यार करूं 2' को अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 12 दिसंबर को रिलीज होगी और इसमें सुशांत सिंह, असरानी, अखिलेंद्र मिश्रा, जेमी लीवर, विपिन शर्मा भी हैं।
Image: XPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 18:18 IST