
अपडेटेड 31 January 2026 at 14:15 IST
‘पिशाचिनी युग में हूं…’; गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा ने बर्थडे पर काटा इतना यूनिक केक, अनसीन PICS वायरल
Akanksha Chamola: ‘बिग बॉस 19’ के विनर गौरव खन्ना से ज्यादा चर्चा तो उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला की हो रही है। 18 जनवरी को एक्ट्रेस ने अपना 35वां बर्थडे मनाया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

गौरव खन्ना ने हाल ही में अपनी बेटर हाफ आकांक्षा चमोला के 35वें बर्थडे पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था जिसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारों को शिरकत करते देखा गया।
Image: @akankshagkhanna/instagram
आकांक्षा चमोला का बर्थडे 18 जनवरी को था। अब उन्होंने अपना बर्थडे मंथ खत्म होने पर इस सेलिब्रेशन से ढेर सारी अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं जिनमें उनके बर्थडे केक की झलक भी देखने को मिल रही है।
Image: @akankshagkhanna/instagramAdvertisement

अपने इस खास दिन पर आकांक्षा ने रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी जिसमें वो काफी गॉर्जियस लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को सिल्वर ईयररिंग्स और एक ब्रेसलेट के साथ पूरा किया।
Image: @akankshagkhanna/instagram
इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा दिलचल्प था आकांक्षा चमोला का बर्थडे केक जिसपर लिखा था- ‘चुड़ैलें बूढ़ी नहीं होतीं’। एक्ट्रेस ने तरह-तरह के एक्सप्रेशन देते हुए केक के साथ पोज दिए हैं।
Image: @akankshagkhanna/instagramAdvertisement

फैंस को बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाते हुए आकांक्षा ने जो कैप्शन लिखा, वो और भी मजेदार है। उन्होंने इस कैप्शन के जरिए ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है और दिखा दिया कि उन्हें लोगों की परवाह नहीं।
Image: @akankshagkhanna/instagram
वो लिखती हैं- ‘ऑफिशियली अपने पिशाचिनी युग में हूं। मेरे जन्मदिन के महीने का आखिरी दिन, क्योंकि मैं बुरी हो सकती हूं लेकिन इसमें माहिर हूं…’।
Image: @akankshagkhanna/instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 14:15 IST