पब्लिश्ड 12:02 IST, June 23rd 2024
शादी पर ऐसा जोड़ा पहनेंगी सोनाक्षी सिन्हा! स्पेशल डे से पहले लीक हुई फोटो, हटके है डिजाइन और कलर
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आज हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। इससे पहले उनकी ड्राइडल ड्रेस की फोटो वायरल हो गई है।
1/5: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आज यानि 23 जून को हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। कपल के घर में इस समय प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं। / Image: instagram
2/5: सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें ब्राइड टू बी के शादी के जोड़े की झलक फैंस को देखने के लिए मिल रही है। / Image: Varinder Chawla
3/5: ये वेडिंग ड्रेस एक्ट्रेस का स्टाफ लेकर जा रहा था जिसकी एक छोटी सी झलक कैमरे में कैद हो गई है। प्रिंसेस कट में पीच, पिंक, ग्रे और बीज कलर की लहंगा चोली होती है। / Image: Varinder Chawla
4/5: सोनाक्षी और जहीर के प्री वेडिंग की शुरुआत मेहंदी फंक्शन से हुई थी और अब एक्ट्रेस के घर रामायण में एक छोटी सी पूजा रखी गई है जिसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। / Image: Varinder Chawla
5/5: पहले ऐसी अफवाहें थीं कि सोनाक्षी की शादी से उनका परिवार खुश नहीं है लेकिन प्री-वेडिंग इवेंट में उनके माता-पिता शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा को देख ये खबरें भी खारिज हो गई हैं। / Image: instagram
अपडेटेड 12:02 IST, June 23rd 2024