Advertisement
Rekha

अपडेटेड 26 June 2025 at 23:47 IST

44 साल बाद भी वही अदा और वही ग्रेस... जब स्क्रीनिंग में 'उमराव जान' बनकर पहुंचीं रेखा, तो थम गईं लोगों की निगाहें

हिंदी सिनेमा की लेजेंड एक्ट्रेस रेखा की आइकॉनिक और यादगार फिल्मों में से एक 'उमराव जान' एक बार फिर से पर्दे पर लौट रही है। इससे पहले इसका ग्रैंड प्रीमियर रखा गया जिसमें तमाम सेलेब्स शामिल हुए।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/8:

एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा कि आइकोनिक फिल्म 'उमराव जान' कल यानि कि 27 जून को दोबारा से पर्दे पर रिलीज हो रही है। इससे पहले फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया जिसमें बी-टाउन के तमाम स्टार्स शामिल हुए।

/ Image: Rekha/Varinder Chawla

Expand icon Description of the pic

2/8: 'उमराव जान' की ग्रैंड स्क्रीनिंग में रेखा अपने पुराने 'उमराव जान' वाले अंदाज में पहुंचीं जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। 70 की उम्र में भी उनका वही ग्रेस और चार्म बरकरार दिखा। / Image: Rekha/Varinder Chawla

Expand icon Description of the pic

3/8: रेखा ने इस दौरान व्हाइड एंड गोल्डन कलर का लहंगा कैरी किया था। मेकअप और हैवी जूलरी के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया। उन्हें देख ऐसा लगा जैसे 44 साल बाद हुबहू उमराव जान फिर आ गई हों। / Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

4/8: इस इवेंट में अनिल कपूर ने शिरकत की। रेड कार्पेट पर दोनों के बीच खूब मस्ती-मजाक देखा गया। इस मौके पर रेखा और अनिल ने मिलकर डांस भी किया। / Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

5/8: जैसे ही रेड कार्पेट पर तब्बू आईं उन्हें देख रेखा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रेखा ने तब्बू को गले लाकर खूब प्यार किया। / Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

6/8: बॉलीवुड डीवा हेमा मालिनी भी वाइन कलर की बनारसी साड़ी में पहुंचीं। उनकी खूबसूरती देखने लायक रही। उन्होंने पैपराजी को कई पोज भी दिए। / Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

7/8: एआर रहमान भी ग्रैंड प्रीमियर के लिए पहुंचे थे। उन्होंने रेखा को देखते ही अपना फोन निकाला और सेल्फी लेने लगे। वहीं रेखा ने भी उनके गाल पर किस कर अपना प्यार लुटाया। / Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

8/8: 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग में आलिया भट्ट ने पिंक साड़ी में जलवा बिखेरा। वो किसी 'ड्रीम गर्ल' से कम नहीं लग रही थीं। / Image: Alia Bhatt/ Instagram

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 23:47 IST