अपडेटेड 2 June 2025 at 07:14 IST
1/7:
स्टंट बेस्ड रियलिटी शो एमटीवी रोडीज XX को अपना विनर मिल गया है। इंतजार की घड़ी आखिरकार खत्म हुई और रविवार को शो के विनर से पर्दा उठ गया।
/ Image: X2/7:
रोडीज के 20वें सीजन का खिताब कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू के नाम हुआ। एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस के फिनाले में एल्विश की टीम के धाकड़ खिलाड़ी कुशाल तंवर ने बाजी मारते हुए जीत का परचम लहराया।
3/7: कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू की ये जीत पहली बार गैंग लीडर बने एल्विश यादव के लिए किसी सपने से कम नहीं है। / Image: Instagram
4/7:
रोडीज डबल क्रॉस का फिनाले चैलेंड बेहद मुश्किल था। इसमें प्रिंस नेरुला की टीम के खिलाड़ी हरताज सिंह और कुशाल तंवर के बीच एक टास्क रखा गया था।
5/7: कांटे की टक्कर में कुशाल तंवर ने हरताज और ऋषभ को कुछ ही सेकंड के मामूली अंतर से हराकर रोडीज चैंपियन' का खिताब अपने नाम किया। ट्रॉफी के साथ उन्हें एक चमचमाती बाइक और 10 लाख रुपये का चेक मिला। / Image: Instagram
6/7:
एल्विश ने कुशाल तंवर को बधाई देते हुए लिखा, ‘मैं भावनाओं से अभिभूत हूं! मुझे ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे भाई कुशाल तंवर (गुल्लू) और मैंने रोडीज डबल क्रॉस का सीजन जीत लिया है!’
/ Image: Instagram7/7:
उन्होंने आगे लिखा, ‘ये यात्रा एक अविश्वसनीय सवारी रही है, और मैं इसे अपने भाई के साथ साझा करने के लिए बहुत आभारी हूं! हमने कर दिखाया, गुल्लू!’
/ Image: Instagramपब्लिश्ड 2 June 2025 at 07:14 IST