
अपडेटेड 18 August 2025 at 16:48 IST
‘मैं और मेरा परिवार…’; घर पर फायरिंग के बाद सामने आया एल्विश यादव का पहला रिएक्शन, बताई घरवालों की हालत
Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर 17 अगस्त को 15 से ज्यादा गोलियां बरसाई गईं। घटना की जांच फिलहाल चल रही है। इस बीच, यूट्यूबर ने फायरिंग की घटना पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम सेक्टर 56 स्थित घर पर 17 अगस्त की सुबह करीब 5 बजे ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं। उस समय ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम एल्विश घर पर नहीं थे।
Image: Republic
फायरिंग की घटना के समय घर पर उनके परिवारवाले और एक केयरटेकर मौजूद था। अब इस पूरी वारदात के एक दिन बाद यूट्यूबर का पहला रिएक्शन सामने आ चुका है।
Image: instagramAdvertisement

एल्विश यादव ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फायरिंग की घटना के बाद लिखा कि वो और उनका परिवार सुरक्षित है। उन्होंने अपने शुभचिंतकों को भी उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया।
Image: Republic
घटना की बात करें तो 3 शूटर बाइक पर आए थे। उनमें से दो लोगों ने गोलियां बरसाईं। फायरिंग ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर हुई थी। गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
Image: instagramAdvertisement

गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि “एल्विश ने सट्टे का प्रमोशन करके बहुत घर बर्बाद कर लिए। जो भी सोशल मीडिया के कीड़े हैं, सबको वॉर्निंग है”।
Image: instagram
पोस्ट में आगे लिखा है- “जो भी सट्टे का प्रमोशन करता मिला, उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है। तो जो भी सट्टे वाले हैं, तैयार रहो”।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 August 2025 at 16:48 IST