sb.scorecardresearch
Advertisement
Divya Agarwal and Apurva Padgaonkar honeymoon

अपडेटेड July 27th 2024, 13:34 IST

शादी के 5 महीने बाद हनीमून पर निकलीं दिव्या अग्रवाल, जंगल में पति संग फरमाया रोमांस, देखते रह गए लोग

Divya Agarwal: एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल शादी के पांच महीने बाद हनीमून पर निकल गई हैं। वह अपने पति अपूर्व पडगांवकर के साथ अफ्रीका में जंगल सफारी कर रही हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Expand icon Description of the pic

1/5: दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर ने इस साल 20 फरवरी को सात फेरे लिए थे। वह अपने पति के साथ अपनी मैरिड लाइफ को काफी एंजॉय कर रही हैं। / Image: Divya Agarwal/Instagram

Expand icon Description of the pic

2/5: दिव्या और अपूर्व केन्या में अपनी ट्रिप का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी 1 की विनर ने अपने हनीमून से कई सारी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। / Image: @divyaagarwal_official/instagram

Expand icon Description of the pic

3/5: दिव्या ने तंजानिया के जंगल से पति अपूर्व के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। कभी कपल वहां लोकल लोगों के साथ पोज देता नजर आता है तो कभी सफारी का लुत्फ उठाता है। / Image: @divyaagarwal_official/instagram

Expand icon Description of the pic

4/5: दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर लगातार अपने हनीमून से प्यार और मस्ती भरी तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड कर रहे हैं। / Image: @divyaagarwal_official/instagram

Expand icon Description of the pic

5/5: दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से ये भी पूछा है कि क्या वो कपल का तंजानिया के सेरेन्गेटी राष्ट्रीय उद्यान से व्लॉग देखना पसंद करेंगे। / Image: @divyaagarwal_official/instagram

पब्लिश्ड July 27th 2024, 13:34 IST