Advertisement
Dipika Kakkar sister in law Saba Ibrahim

अपडेटेड 1 June 2025 at 07:29 IST

मां बनते ही बदली दीपिका कक्कड़ की ननद सबा की जिंदगी, डिलीवरी के 8 दिन बाद व्लॉग शेयर कर बताया हाल

दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने डिलीवरी के बाद एक व्लॉग शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे मां बनने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

सबा इब्राहिम इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने डिलीवरी के लगभग 8 दिन बाद नया व्लॉग शेयर किया है जिसमें उन्होंने घर में हुए वेलकम से लेकर मां बनने के बाद का अपना एक्सपीरियंस तक शेयर किया।

/ Image: YT/Grab

Expand icon Description of the pic

2/7: सबा ने बताया कि वो अपने बच्चे के साथ अस्पताल से घर आ चुकी हैं। घर पहुंचते ही उनकी सास ने उनकी और बच्चे की नजर उतरी। इसके बाद पूरे परिवार ने न्यू मॉम और बेबी का स्वागत किया। / Image: YT/Grab

Expand icon Description of the pic

3/7: घर में किलकारी गूंजने से मां सबा समेत पूरे परिवार के चेहरे पर रौनक है। हर कोई बच्चे को खिलाने के लिए उत्साहित नजर आया। सबा के पति सनी और बहन रिजा ने बेबी के लिए झूला भी तैयार किया। / Image: YT/Grab

Expand icon Description of the pic

4/7: सबा ने बताया कि अस्पताल से घर लौटने के बाद बेबी बहुत रोया। उसे संभालना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। बेबी की देखभाल में उन्हें खुद के लिए समय नहीं मिल पा रहा है। / Image: YT/Grab

Expand icon Description of the pic

5/7: सबा ने बताया कि अब न तो उन्हें बाल बनाने का समय मिल पा रहा और न ही फोन चलाने का। यहां तक की न्यू मॉम की नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है। / Image: YT/Grab

Expand icon Description of the pic

6/7:

वहीं सनी ने बताया कि भाभी दीपिका की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से उन्होंने ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं किया। लेकिन, वो बच्चे से मिलने आती हैं जिसकी वजह से उनका मन बहल जाता है।
 

/ Image: YT/Grab/Instagram

Expand icon Description of the pic

7/7:

दीपिका कक्कड़ की ननद ने बताया कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। यही वजह है कि अब वो जल्दी व्लॉग नहीं डाल पा रही हैं। 
 

/ Image: YT/Grab

पब्लिश्ड 1 June 2025 at 07:29 IST