
अपडेटेड 27 June 2025 at 22:15 IST
Diljit Dosanjh: हानिया संग काम करना पड़ा भारी, 'बॉर्डर 2' से दिलजीत की हो गई छुट्टी? जानिए किसने किया रिप्लेस
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को फिल्म में कास्ट करने के बाद से दिलजीत दोसांझ लगातार विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। अब खबर है कि मेकर्स ने उन्हें 'बॉर्डर 2' से बाहर करने का फैसला ले लिया है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने बवाल खड़ा कर दिया।

फिल्म में हानिया की कास्टिंग से इतनी भारी नाराजगी देखने को मिली कि उनकी फिल्म, गानों के अलावा प्रोजेक्ट्स की मांग उठने लगी।
Advertisement

विकास फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने दिलजीत को 'बॉर्डर 2' से हटाने की मांग की थी। इस बीच खबरें हैं कि उन्हें 'बॉर्डर 2' से हटा दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फैसला FWICE के प्रड्यूसर्स से दिलजीत को फिल्म से हटाने की अपील के बाद लिया गया है। हालांकि इस पर अभी मेकर्स की ओर से कंन्फर्मेंशन आना बाकी है।
Advertisement

बता दें कि 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ दिलजीत के काम करने पर FWICE की ओर से आपत्ति जताई गई थी। साथ ही मौजूदा हालातों के मद्देनजर इसे अस्वीकार्य बताया।

इसके बाद फेडरेशन ने 'बॉर्डर 2' के मेकर्स से अपील की थी कि वे देशभक्ति पर आधारित वॉर फिल्म में दिलजीत दोसांझ को रिप्लेस करें।

खबरों के मुताबिक, विवाद बढ़ने के बाद पंजाबी एक्टर एमी विर्क का नाम सबसे आगे चल रहा है जिन्हें दिलजीत की जगह रखने का सोचा जा रहा है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय पाकिस्तानियों को किसी भी तरह से बख्शने के मूड में नहीं हैं। ऐसे में फिल्म में हानिया को कास्ट करने की गलती दिलजीत पर भारी पड़ती दिख रही है।
Image: Diljit Dosanjh/InstagramPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 27 June 2025 at 22:15 IST