
अपडेटेड 3 March 2025 at 08:02 IST
Hina Khan ने कैंसर के इलाज के बीच रखा रोजा? रमजान में फॉलो कर रहीं ये रूटीन; किया खुलासा
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कैंसर के चल रहे ट्रीटमेंट के बावजूद रोजा रखा है। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है। साथ ही रमजान के पहले दिन की झलक दिखाई है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान रोजा रख रही हैं। उन्होंने रमजान की पहली झलक फैंस संग शेयर कीं। टीवी एक्ट्रेस ने तस्वीरों में सहरी से लेकर इफ्तारी तक का सफर दिखाया है। Image: Instagram

कैंसर के चल रहे ट्रीटमेंट के बीच छोटे पर्दे की चहेती 'बहू' हिना खान ने अपनी मां के साथ पहला रोजा मनाया। उन्होंने सहरी से लेकर इफ्तारी तक, खाने से सजी टेबल की तस्वीरें शेयर की हैं। Image: Instagram
Advertisement

हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरों में बताया कि उन्होंने अपने परिवार के साथ रमजान का पहला दिना कैसे बिताया। Image: Instagram

शेयर की गई इन तस्वीरों में हिना हरे रंग का सूट पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने मैचिंग ईयररिंग कैरी किए हैं। रमजान के पाक मौके पर उन्होंने अपने सिर को दुपट्टे से ढका हुआ है। Image: Instagram
Advertisement

दूसरी तस्वीर में हिना खान वास में फूल लगाती दिख रही हैं। वहीं एक और तस्वीर में एक्ट्रेस को मां संग इबादत करते देखा जा सकता है। Image: Instagram

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'रमजान मुबारक, कैसी लग रही हूं। पहला दिन सहरी से इफ्तारी तक का खूबसूरत सफर.. अल्हम्दुलिल्लाह।' Image: Instagram

अपने शॉर्ट और स्विट नोट को खत्म करते हुए उन्होंने लिखा, 'दुआ में याद रखिएगा।' Image: Instagram

वहीं हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक्सरसाइज कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह रोजे में भी अपना रूटीन फॉलो करने की कोशिश कर रही हैं। Image: Instagram

हिना खान की कीमोथेरेपी और सर्जरी खत्म हो चुकी है। फिलहाल उनका दूसरा ट्रीटमेंट इम्यूनोथेरेपी चल रहा है।
Image: Hina Khan/Instagram
हाल ही में हिना खान ने अपना लेटेस्ट हेल्थ अपडेट शेयर किया था। उन्होंने कहा था- 'मेरी कीमोथेरेपी खत्म हो गई है, मेरी सर्जरी भी खत्म हो गई है। फिलहाल मैं इम्यूनोथेरेपी ले रही हूं। सब अच्छा चल रहा है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 08:02 IST