
अपडेटेड 22 January 2026 at 14:51 IST
Dhurandhar में रहमान डकैत का रोल इस तेलुगु सुपरस्टार को हुआ था ऑफर? नेटिजंस बोले- अक्षय खन्ना से बढ़िया…
Dhurandhar: वैसे तो आदित्य धर की 'धुरंधर' का हर किरदार दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है लेकिन जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां और तारीफें बटोरीं, वो था अक्षय खन्ना द्वारा निभाया गया रहमान डकैत का रोल।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

‘धुरंधर’ का बोलबाला चारों ओर देखने को मिल रहा है। फिल्म का नाम सुनकर लोगों को सबसे पहले रहमान डकैत याद आता है जिसके रोल में अक्षय खन्ना ने अपने करियर की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस दी है।
Image: instagram
खासतौर पर अक्षय खन्ना का बहरीनी गाने FA9LA पर किया गया डांस तो सोशल मीडिया पर एक वायरल ट्रेंड बन चुका है। हालांकि, अब ऐसा कहा जा रहा है कि इस रोल के लिए पहले तेलुगु स्टार नागार्जुन को चुना गया था।
Image: XAdvertisement

सोशल मीडिया पर एक मीडिया रिपोर्ट तेजी से फैल रही है जिसमें लिखा है कि रहमान डकैत का रोल पहले नागार्जुन को ऑफर हुआ था। ऐसा भी कहा गया कि उन्हें ये किरदार काफी पसंद भी आया था।
Image: instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागार्जुन उस समय ‘कुली’ और ‘कुबेरा’ की शूटिंग में बिजी थे इसलिए वो ‘धुरंधर’ के लिए डेट्स नहीं दे पाए। अब इस खबर की ना तो अभी तक नागार्जुन ने, और ना ही मेकर्स ने पुष्टि की है।
Image: instagramAdvertisement

फिर भी लोगों ने इसपर तरह-तरह के रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। फैंस का मानना है कि ‘रहमान डकैत का रोल अक्षय खन्ना से बढ़िया कोई कर ही नहीं सकता। ये उनके करियर के लिए टर्निंग पोइंट साबित हुआ’।
Image: instagram
एक फैन ने ये भी लिखा कि ‘कैसे अक्षय खन्ना रहमान डकैत के रोल के लिए ही पैदा हुए थे’। वही नागार्जुन के फैंस कह रहे हैं कि ‘तेलुगु स्टार का स्टारडम फिल्म में चार चांद लगा देता’।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 14:49 IST