
अपडेटेड 16 January 2026 at 23:37 IST
Dhurandhar Box Office Collection: ‘धुरंधर’ का 43वें दिन भी बोलबाला, न्यू रिलीज ‘राहु केतु’ और ‘हैप्पी पटेल’ से ज्यादा कमा डाले
Dhurandhar Box Office Collection Day 43: आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ की कमाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। 43वें दिन भी ये बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का जादू छठे हफ्ते भी बरकरार है। आज इसकी रिलीज का 43वां दिन है यानि आज इसका छठा शुक्रवार है। आज भी ये बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का डंका बजा रही है।
Image: instagram
Sacnilk ने रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के डे 43 के शुरुआती आंकड़े दे दिए हैं जिनके मुताबिक, इसने लगभग 1.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
Image: instagramAdvertisement

1.65 करोड़ रुपये का आंकड़ा भले ही आपको मामूली लग रहा हो लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि ये इसके 43वें दिन का कलेक्शन है। इसी नंबर के साथ इसने आज रिलीज हुई दो फिल्मों को पछाड़ दिया।
Image: instagram
1.65 करोड़ रुपये के साथ ‘धुरंधर’ ने पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की ‘राहु केतु’ (1 करोड़) और वीर दास की ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ (1.25 करोड़) को धूल चटा दी है जो आज ही रिलीज हुई हैं।
Image: XAdvertisement

इससे साबित होता है कि अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ इतने दिनों बाद भी थिएटर में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। अब 43 दिनों के बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन भारत में 818.25 करोड़ रुपये हो चुका है।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 January 2026 at 23:37 IST