
अपडेटेड 8 December 2025 at 15:06 IST
धर्मेंद्र के निधन से बुरी तरह टूटे सनी देओल, सता रही पिता की याद, तो शेयर किया पुराना वीडियो
Sunny Deol on Dharmendra: सनी देओल ने आज अपने पिता धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एक बेहद भावुक पोस्ट किया है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर की आज यानि 8 दिसंबर को 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है।
Image: instagram
इस मौके पर उनके बड़े बेटे सनी देओल अपने पिता को काफी याद कर रहे हैं। उन्होंने धर्मेंद्र का एक वीडियो शेयर किया है।
Image: instagramAdvertisement

इस वीडियो में धर्मेंद्र और सनी देओल खूबसूरत वादियों के बीच बैठकर नेचर का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। गदर स्टार उनसे पूछते हैं कि क्या वो एंजॉय कर रहे हैं।
Image: instagram
इसपर हीमैन हंसते हुए कहते हैं- ‘मैं सच में काफी एंजॉय कर रहा हूं मेरे बेटे। ये काफी खूबसूरत है’। ये वीडियो देखने के बाद अब फैंस धर्मेंद्र को काफी मिस कर रहे हैं।
Image: instagramAdvertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने भावुक होकर कैप्शन में लिखा- “आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं लव यू पापा। मिस यू”।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 December 2025 at 13:05 IST