
अपडेटेड 13 October 2025 at 07:08 IST
दोनों पत्नियों हेमा मालिनी और प्रकाश संग रहते थे धर्मेंद्र? वायरल फोटो पर मचा हंगामा, बॉबी देओल का बड़ा खुलासा
Dharmendra: बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। वो प्रकाश कौर संग पहले से ही शादीशुदा थे जब उन्होंने 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी का भी हाथ थाम लिया और फिर दोनों शादियों को निभाया।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

धर्मेंद्र ने दो-दो शादियां की हैं। पहली प्रकाश कौर से और दूसरी हेमा मालिनी से। उनकी निजी जिंदगी हमेशा लाइमलाइट में रही है।
Image: Instagram
हाल ही में धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल ने एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में खुलासा किया है कि लीजेंड्री स्टार इन दिनों अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ रह रहे हैं।
Image: instagramAdvertisement

इस बीच, धर्मेंद्र की एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो अपनी दोनों पत्नियों हेमा मालिनी और प्रकाश कौर संग नजर आ रहे हैं। शायद ये तीनों की साथ में इकलौती तस्वीर है।
Image: instagram
धर्मेंद्र की हेमा मालिनी और प्रकाश कौर संग ली गई ये फोटो दशकों पुराने किसी इवेंट की है जो बॉबी देओल के नए खुलासे के बाद फिर से सोशल मीडिया पर छाने लगी है।
Image: InstagramAdvertisement

खबरों की माने तो, ये फोटो 47 साल पुरानी बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि उस समय धर्मेंद्र और हेमा की शादी नहीं हुई थी और शायद तब दोनों रिलेशनशिप में भी नहीं थे।
Image: @Enterta91384771/X
धर्मेंद्र ने 1954 में 18 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी। फिर वो 45 साल के थे जब उन्होंने 1980 में प्रकाश को तलाक दिए बिना ही हेमा मालिनी को अपना हमसफर बना लिया।
Image: Instagram
बता दें कि बॉबी देओल ने कहा था कि उनके पापा-मम्मी एक साथ रहते हैं। कपल खंडाला में अपने फार्महाउस में रह रहा है और एक शांत और खुशहाल जिंदगी बिता रहा है। वहीं हेमा मुंबई में अपने घर में रहती हैं।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 October 2025 at 07:08 IST