
अपडेटेड 25 November 2025 at 17:30 IST
Dharmendra Death: मौत से पहले ही धर्मेंद्र ने लिखी थीं दिल छू लेने वाली बातें, दर्द छुपे होने वाली पोस्ट अब हो रही वायरल
Dharmendra Death: बॉलीवुड के ही-मैन, धर्मेंद्र के निधन ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। 89 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अस्पताल से लौटने के कुछ ही दिनों के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी और घर के बाहर एम्बुलेंस दिखते ही फैंस का दिल बैठ गया था। अब एक्टर के निधन के बाद उनके इंस्टाग्राम के पुराने पोस्ट तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में वह अपने अंदाज में शायरी करते हुए नजर आ रहे हैं। ये पोस्ट आज उनकी यादों को और भी गहरा कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि धर्मेंद्र के वे
- फोटो गैलरी
- 2 min read

धर्मेंद्र के पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिनमें वह शायरी सुनाते दिखते हैं। उनके इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है। उनके जाने के बाद यह वीडियो और तस्वीरें भावुक कर देने वाली यादों में बदल गई हैं।
Image: ANI
धर्मेंद्र ने हमेशा शायरी को अपने दिल की आवाज बताया है। दूसरे पोस्ट में वह कहते हैं दिल की कही बात जब दूसरे दिल तक पहुंचती है तो वह गहराई तक असर छोड़ जाती है। यह पोस्ट लाखों बार शेयर किया जा रहा है।
Image: instagramAdvertisement

एक और पोस्ट में धर्मेंद्र बोलते हैं कि वह मिट्टी का बेटे हैं और आखिरी सांस तक कुछ ना कुछ करते रहेंगे। उखड़ती बूढ़ी सांसों से भी वह धरती पर नई फसल बोने का हौसला रखते हैं। ये पंक्तियों वायरल हो रही।
Image: X
उन्होंने दूसरे पोस्ट में कहा कि खुशी की लहर आती ही चली जाती है, गम की घड़ी जाती ही जाती है। आगे उन्होंने कहा कि बुराई का अंत कहीं न कहीं होता है, लेकिन अच्छाई का कोई अंत नहीं।
Image: RepublicAdvertisement

इंसानियत की किताब को सबसे बड़ा ग्रंथ बताने वाली उनकी सोच आज सभी को भावुक कर रही है। अस्पताल से आने के बाद उनकी तबीयत स्थिर लग रही थी, लेकिन सिर्फ 12 दिन बाद वह दुनिया को अलविदा कह गए।
Image: X
अब फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने शमशान घाट पहुंचे। जो लोग वहां नहीं पहुंच पाए थे वह अब एक्टर के घर पर विजिट कर रहे हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 25 November 2025 at 17:30 IST