
अपडेटेड 6 October 2025 at 09:45 IST
धनश्री वर्मा ने ‘शुगर डैडी’ पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी, समय रैना और युजवेंद्र चहल पर किया करारा पलटवार
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन शो से ज्यादा चर्चा उनके नए पोस्ट की हो रही है, जिसमें उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के 'शुगर डैडी' पोस्ट पर करारा जवाब दिया है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

धनश्री वर्मा इन दिनों शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं। शो से ज्यादा चर्चा उनके नए पोस्ट की हो रही है, जिसमें उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के 'शुगर डैडी' पोस्ट पर करारा जवाब दिया है।
Image: Instagram
समय रैना ने एक वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया और कैप्शन लिखा, 'लव यू, माई शुगर डैडी' उन्होंने इस पोस्ट में युजवेंद्र चहल को टैग किया है। अब इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मच गया है।
Image: instagramAdvertisement

कॉमेडियन द्वारा पोस्ट करने के बाद धनश्री ने भी एक फोटो शेयर की। जिसमें अपने पेट की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'चिंता मत करो दोस्तों, मेरी मां का अच्छा समय चल रहा है।' साथ ही एक इमोजी को ऐड किया है।
Image: Instagram
धनश्री का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसपर कमेंट्स कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे समय रैना के पोस्ट का सीधा जवाब मान रहे हैं।
Image: InstagramAdvertisement

समय रैना अपने पॉडकास्ट में वही टीशर्ट पहने दिखे, जो युजवेंद्र चहल ने तलाक के बाद कोर्ट के बाहर पहनी थी। टीशर्ट पर लिखा था,'अपने शुगर डैडी खुद बनो।' इस टीशर्ट को लेकर धनश्री को खूब ट्रोल किया गया था।
Image: X
तलाक के बाद भी धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल लगातार चर्चा में बने हुए हैं। जहां चहल ने हाल ही में अपनी शादी पर खुलकर बातें की, वहीं धनश्री ने ‘राइज एंड फॉल’ में अपने गेम से फैंस को इंप्रेस किया।
Image: X
#DhanshreeVerma और #SugarDaddyPost जैसे हैशटैग ट्विटर और इंस्टाग्राम पर छाए हुए हैं। फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या समय रैना इस पर दोबारा कोई रिएक्शन देंगे या नहीं।
Image: XPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 6 October 2025 at 09:45 IST