
अपडेटेड 8 September 2025 at 16:12 IST
Dhanashree Verma On Gold Digger Controversy: तलाक के बाद 'गोल्ड डिगर' टैग पर धनश्री वर्मा का आया पलटवार, शो में तंज कसकर जीत लिया दिल
Dhanashree Verma On Gold Digger Controversy: इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन दिनों वह नए रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं। इस शो में उन्होंने मजाक-मजाक में ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लोग उनके तलाक के बाद ट्रोलर्स द्वारा दिए गए 'गोल्ड डिगर' टैग से जोड़ रहे हैं। आइए जानते हैं कि शो में धनश्री ने ऐसा क्या बोला है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

धनश्री वर्मा- युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में धूमधाम से शादी की थी। पांच साल बाद फरवरी 2025 को दोनों का तलाक हो गया। कपल के तलाक के बाद धनश्री को ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर 'गोल्ड डिगर' का टैग दिया।
Image: X
तलाक की फाइनल सुनवाई के दिन चहल ने 'बी योर ओन शुगर डैडी' लिखा हुआ टी-शर्ट पहनकर एंट्री की थी, जिससे ये विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया।
Image: youtubeAdvertisement

धनश्री वर्मा अब नए रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं। शो में उन्हें एक टास्क के दौरान ब्रीफकेस से पैसे चुनने का मौका दिया जाता है।
Image: youtube

एक ब्रीफकेस में 3 लाख गोल्ड वैल्यू में और दूसरे में 1 लाख सिल्वर वैल्यू में रुपये रखे होते हैं। धनश्री के साथ उनके पेयर अर्जुन बिजलानी भी साथ में खड़े रहते हैं।
Image: instagramAdvertisement

अर्जुन ने कहा कि उन्हें गोल्ड सूट करता है, सिल्वर नहीं। वहीं धनश्री ने अपने जवाब में कहा कि वह ये लाइन बोल नहीं सकती, अगर उन्होंने ऐसा बोला तो उन्हें जो प्यार मिलने वाला है वो भी नहीं मिलेगा।
Image: Instagram
धनश्री वर्मा का ये मजाकिया अंदाज में तंज से भरा हुआ जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग इसे 'गोल्ड डिगर' वाले टैग से जोड़कर देख रहे हैं।
Image: InstagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 8 September 2025 at 16:12 IST