
अपडेटेड 26 July 2025 at 10:45 IST
7 महीने का हुआ देवोलीना भट्टाचार्जी का लाडला बेटा, कुछ लोगों ने सांवले रंग पर किया कमेंट तो फैंस ने लगा दी क्लास
Devoleena Bhattacharjee: 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी का बेटा सात महीने का हो चुका है। अब एक्ट्रेस ने अपने लाडले का चेहरा दिखाते हुए ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।
Image: instagram
देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिसंबर 2022 में एक जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की थी। दिसंबर 2024 में उन्होंने अपने बेटे का स्वागत किय जिसका नाम कपल ने जॉय रखा है।
Image: instagramAdvertisement

अब देवोलीना और शाहनवाज का बेटा जॉय सात महीने का हो चुका है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है। साथ ही अपने बेटे के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं।
Image: instagram
इन तस्वीरों में देवोलीना अपने बेटे को गोद में लेकर पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने पहली बार इतना खुलकर अपने लाडले का चेहरा सबके सामने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Image: instagramAdvertisement

इसके साथ देवोलीना ने लिखा- अपने दिल को अपनी बॉडी से बाहर रखने के 7 महीने। मेरी नन्ही उंगलियों से लिपटी उन छोटी उंगलियों से लेकर रात भर मुझसे चिपके रहने तक, हर पल मैजिक रहा है।
Image: instagram
उन्होंने लिखा- तुमने मेरी दुनिया को एक कोमल, खूबसूरत शोर में बदल दिया जिससे मैं कभी भागना नहीं चाहती। साथ-साथ बढ़ने, एक-एक हंसी, कडल, माइलस्टोन के लिए। आप मेरे लिटिल लव मेरी सबसे बड़ी यात्रा हो।
Image: Instagram
जहां फैंस इन तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने सांवले रंग को लेकर मासूम का मजाक बनाना शुरू कर दिया और भद्दे कमेंट करने लगे। ऐसे लोगों को देवोलीना के फैंस ने जमकर फटकार लगाई है।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 July 2025 at 10:45 IST