
अपडेटेड 14 June 2025 at 10:01 IST
ब्लैक गॉगल्स, फोन और लैपटॉप... देवोलीना भट्टाचार्जी के लाडले ने दिए ऐसे पोज, क्यूटनेस देख दिल हार बैठे फैंस
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने बेटे का फोटोशूट कराया है जिनमें उनके लाडले का क्यूटनेस भरा अंदाज झलक रहा है। तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

टीवी की 'गोपी बहू' देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में बेटे जॉय का अन्नप्राशन संस्कार किया। इस खास मौके पर उन्होंने अपने लाडले का चेहरा दुनिया के सामने रिवील किया। Image: Instagram

इसके बाद देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे की एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर कीं। इन फोटोज में जॉय की क्यूटनेस ने फैंस का दिल जीत लिया। Image: Instagram
Advertisement

शेयर की गई फोटोज में कभी जॉय फोन पर बिजी तो कभी लैपटॉप पर काम करते नजर आए। हालांकि ये सभी खिलौने बनावटी थे जो फोटोशूट के लिए यूज किए गए। Image: Instagram

देवोलीना और शाहनवाज शेख के लाडले की आंखों पर ब्लैक गॉगल्स, होठों पर मुस्कान और स्वैग वाली फोटोज इंटरनेट पर छा गईं। इस पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं। Image: Instagram
Advertisement

इससे पहले जॉय की अन्नप्राशन संस्कार से फोटोज वायरल हुईं जिनमें वो बंगाली टोपी में जच रहे थे। अन्नप्राशन संस्कार की रस्में बंगाली रीति-रिवाज से हुईं। इसमें परिवार के अलावा कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए।

बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर 2022 को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख से कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद कपल ने 18 दिसंबर 2024 को अपने बेटे का स्वागत किया।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 14 June 2025 at 10:01 IST