
अपडेटेड 1 January 2026 at 17:57 IST
3 शादियों के बाद अब चौथी बार घर बसाना चाहती हैं ये मशहूर टीवी एक्ट्रेस, पति के सामने ही जाहिर कर दी इच्छा
Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee: गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने तीन बार शादी की है। अब एक्ट्रेस ने लॉस एंजेलिस में चौथी बार शादी करने की इच्छा जताई है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। टीवी शो ‘रामायण’ में दोनों ने भगवान राम और माता सीता का रोल निभाया था। रील लाइफ के बाद दोनों की रियल लाइफ जोड़ी बनी।
Image: instagram
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने 3-3 शादियां की हैं। कपल ने एक-दूसरे का हाथ सबसे पहले 2006 में मंदिर में थामा, फिर 2011 में ऑफिशियल वेडिंग की और 2021 में बंगाली रीति-रिवाजों से शादी रचाई।
Image: instagramAdvertisement

अब देबिना चौथी बार गुरमीत की दुल्हनिया बनना चाहती हैं जिसका खुलासा उन्होंने एल्विश यादव के पॉडकास्ट में किया। उन्होंने कहा कि वो लॉस एंजेलिस में भी वाइट वेडिंग करना चाहती हैं।
Image: instagram
ये सुनकर गुरमीत चौंक गए और पूछा कि ‘कितनी बार शादी करोगी? एक बार में ही खर्चा कर देते हैं’। तब देबिना ने कहा कि उनकी शादी में कोई खर्चा ही नहीं हुआ है। इस बार वो एलए में धूमधाम से शादी करना चाहेंगी।
Image: instagramAdvertisement

जब एल्विश ने कहा कि ‘क्या 3 शादियों में से कोई शादी उनके बच्चों ने भी देखी है’ तो गुरमीत को ये आईडिया पसंद आया। देबिना ने कहा कि वाइट वेडिंग कर लेते हैं। ये शादी उनके बच्चे भी देख लेंगे।
Image: instagram
एल्विश ने कहा कि उनकी शादी कुंभ मेले की तरह है। हर 12 साल में शादी हो रही है। तब देबिना ने कहा कि ऐसा नहीं है, वो दोनों काफी छोटे थे जब उन्होंने मंदिर में जाकर शादी की थी।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 January 2026 at 17:57 IST