
अपडेटेड 11 August 2025 at 14:50 IST
TMKOC के प्रोड्यूसर से मिलीं ‘दयाबेन’ दिशा वकानी, राखी बांधने के बाद छुए पैर, वीडियो देख फैंस हुए खुश
Disha Vakani-Asit Kumarr Modi: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से दयाबेन के जाने के बाद फैंस उन्हें काफी मिस करते हैं। दिशा वकानी को शो छोड़े हुए 8 साल हो चुके हैं। इस बीच, वो हाल ही में प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी से मिलीं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया का किरदार निभाकर दिशा वकानी घर-घर लोकप्रिय हो चुकी हैं। 2017 में मैटरनिटी लीव पर गईं एक्ट्रेस अभी तक नहीं लौटी हैं और उनकी वापसी को लेकर कुछ क्लियर भी नहीं है।
Image: instagram
इस बीच, रक्षाबंधन के त्योहार पर दिशा वकानी ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी को राखी बांधी थी जिसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Image: instagramAdvertisement

इस वीडियो में दिशा अपनी बेटी और अपने पति के साथ नजर आ रही हैं। असित और उनकी पत्नी सोफे पर बैठे हुए हैं। दिशा पहले दोनों को तिलक लगाती हैं, राखी बांधती हैं और फिर मिठाई खिलाती हैं।
Image: instagram
रक्षाबंधन की रस्में करने के बाद दिशा असित के पैर छूने लगती हैं जिसके बाद प्रोड्यूसर उन्हें रोक देते हैं और वो भी एक्ट्रेस के पैर छूने लग जाते हैं। फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
Image: instagramAdvertisement

असित ने लिखा- कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है। खून का नहीं, दिल का नाता है। दिशा सिर्फ हमारी दया भाभी नहीं, मेरी बहन है। सालों से हंसी, यादें, अपनापन बांटते हुए ये रिश्ता स्क्रीन से कहीं आगे बढ़ चुका है।
Image: instagram
उन्होंने आगे लिखा- ‘इस राखी पर, वही अटूट भरोसा और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ। ये बंधन हमेशा यूं ही अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे’।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 August 2025 at 14:50 IST