
अपडेटेड 6 June 2025 at 12:44 IST
Day 1 Collection: भाषा विवाद के बीच कमल हासन की 'ठग लाइफ' का जादू पड़ा फीका, ओपनिंग डे पर की कितनी कमाई?
भाषा विवाद के बीच कमल हासन की मच अवेटेड फिल्म बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस बीच फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया इसका आंकड़ा सामने आ गया है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

साउथ एक्टर कमल हासन की 'ठग लाइफ' बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। विवादों के बीच फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब इसके पहले दिन का कलेक्शन सामने आया गया है।

‘ठग लाइफ’ के जरिए कमल हासन और मणिरत्नम पूरे 38 साल बाद फिर साथ आए हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था। इस बीच कमल हासन ने एक बयान दिया जिससे भारी विरोध पैदा हो गया।
Image: XAdvertisement

इस विरोध का असर 'ठग लाइफ' के कलेक्शन पर देखने को मिला है। पहले दिन का कारोबार कमल हासन के कद के मुकाबले कमजोर बताया जा रहा है।

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ठग लाइफ ने पहले दिन 17 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म का बजट लगभग 180-200 करोड़ के बीच बताया जा रहा है। इस लिहाज से इसका कलेक्शन फीका है।
Advertisement

'ठग लाइफ' एक तमिल भाषी गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है। कमल हासन ने मणिरत्नम के साथ मिलकर इसकी स्क्रिप्ट लिखी है। इसकी कहानी अपराध और विश्वासघात के ईर्द-गिर्द बुनी गई है।

कमल हासन ने एक इवेंट में कहा था कि 'कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है' जिसे लेकर खूब बवाल मचा। नतीजन उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' को कर्नाटक में बैन कर दिया गया जिससे हासन को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
Image: ikamalhaasan/InstagramPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 6 June 2025 at 09:43 IST