
अपडेटेड 28 January 2026 at 10:14 IST
Border 2 Collection Day 5: 'बॉर्डर 2' के तूफान से दहला बॉक्स ऑफिस, 5 दिन में ही 200 करोड़ पार; जानें कितनी हुई कमाई
Border 2 Box Office Collection Day 5: 'बॉर्डर 2' की कमाई रिलीज के बाद से पहली बार धड़ाम से गिरी है। हालांकि वीक डे के हिसाब से कमाई को खराब नहीं कहा जा सकता है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने चार दिन के भीतर ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। लेकिन पांचवें दिन इसकी कमाई लुढ़क गई।

सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'बॉर्डर 2' को एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा मिला और इसकी कमाई बढ़ी। लेकिन रिलीज के बाद पहली बार मंगलवार को इसकी कमाई धड़ाम से नीचे गिरी है।
Advertisement

'बॉर्डर 2' ने 30 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी। क्रिटिक्स और पब्लिक के शानदार रिव्यू का भरपूर फायदा मिला और दूसरे दिन इसकी कमाई में उछाल आया।

'बॉर्डर 2' ने दूसरे दिन यानी शनिवार (24 जनवरी) को 36.5 करोड़ रुपये कमाए थे। तीसरे दिन रविवार की छुट्टी के चलते कमाई में उछाल आया और फिल्म ने 54.5 का कलेक्शन किया।
Advertisement

चौथे दिन 26 जनवरी की छुट्टी के चलते भी फिल्म ने खूब नोट छापे। 'बॉर्डर 2' ने सोमवार को 59 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब फिल्म के पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बॉर्डर 2' ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 19.50 करोड़ रुपये ही बटोरे, जो कि अब तक की सबसे कम कमाई है। हालांकि, वीकेड के हिसाब से इसे खराब नहीं कहा जा सकता।
Image: Instagram
इसी के साथ फिल्म महज पांच दिनों के भीतर ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। लेकिन, सैकनिल्क के आंकड़े में कुल नेट कलेक्शन 196.50 करोड़ रुपये दिखाया गया है।
Image: Instagram
फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए इससे बड़ी छलांग की उम्मीद लगाई जा रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'बॉर्डर 2' आने वाले दिनों में बड़े रिकॉर्ड बना सकती है।

रिकॉर्ड्स की बात करें तो, 'बॉर्डर 2' ने विक्की कौशल की 'छावा' (32 करोड़) और सनी देओल की 'गदर 2' (40 करोड़) के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाई है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 28 January 2026 at 10:14 IST