sb.scorecardresearch
Dilip Kumar-Saira Banu and Hema Malini-Dharmendra

Published 19:06 IST, September 16th 2024

ना उम्र की सीमा हो... इन मशहूर कपल्स में है 10 साल से ज्यादा का फासला, फिर भी केमिस्ट्री लाजवाब

Bollywood Couples: बॉलीवुड में ऐसी कई जोड़ियां हैं जिनके बीच 10 से ज्यादा साल का फासला है लेकिन फिर भी वो हर मायने में एक-दूसरे के लिए परफेक्ट हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/7: मोहम्मद युसूफ खान उर्फ ​​दिलीप कुमार 44 साल के थे जब उन्होंने 22 साल की सायरा बानो से निकाह किया। इस आइकॉनिक कपल के बीच 22 साल का अंतर है। 2021 में दिलीप के निधन तक कपल साथ रहा। / Image: sairabanu/Instagram

Expand image icon Description of the image

2/7: मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन ने साल 2018 में अंकिता कुंवर से शादी की थी जो उनसे 26 साल छोटी हैं। दोनों ने शादी करने से पहले पांच साल डेट किया। दोनों फिटनेस फ्रीक हैं और वर्कआउट के वीडियो डालते रहते हैं। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

3/7: एक्टर कबीर बेदी ने 70 की उम्र में चौथी बार शादी की थी। उन्होंने 2016 में 29 साल छोटी परवीन दुसांज को अपनी दुल्हन बनाया। कपल ने शादी करने से पहले करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

4/7: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा की सबसे पॉपुलर और ब्लॉकबस्टर जोड़ियों में से एक है। धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे जब उन्होंने 45 की उम्र में 32 साल की हेमा से शादी की। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

5/7: संजय दत्त की निजी जिंदगी हमेशा विवादों में रही। उन्होंने 2008 में मान्यता से तीसरी शादी की। उस समय 30 साल की मान्यता बॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश कर रही थीं जब उन्होंने 49 साल के संजू से शादी की। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

6/7: किशोर कुमार और लीना चंदावरकर का नाम भी इस लिस्ट में आता है। 1980 में जब उनकी शादी हुई, तब लीना 30 साल की थीं जबकि कुमार 51 साल के थे। 1987 में अपनी आखिरी सांस लेने तक लीना उनकी साथी थीं। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

7/7: उनके अलावा प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस और सैफ अली खान-करीना कपूर में 10 साल का फर्क है। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत में भी 13 साल का फासला है। जबकि रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट से 11 साल बड़े हैं। / Image: Alia Bhatt/Instagram

Updated 19:06 IST, September 16th 2024