अपडेटेड 27 June 2025 at 19:40 IST
1/7:
साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी नई फिल्म 'मैसा' का पहला लुक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में दिख रहे उनके खूंखार अवतार ने तहलका मचा दिया है।
2/7:
फिल्म के पोस्टर में रश्मिका मंदाना का भयंकर लुक देखने को मिला है। इससे पहले उनका ऐसा रूप कभी नहीं देखा गया है।
3/7:
अनफॉर्मूला फिल्म के बैनर तले बनी 'मैसा' के पहले पोस्टर को देख ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी एक महिला योद्धा के हिम्मत और उसके जज्बे के ईर्द-गिर्द घूमेगी।
4/7:
रश्मिका खुद भी इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं हमेशा आपको कुछ नया देने की कोशिश करती हूं… कुछ अलग… कुछ रोमांचक… और यह… यह उनमें से एक है…।'
5/7:
‘एक ऐसा किरदार जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया। एक ऐसी दुनिया जिसमें मैंने कभी कदम नहीं रखा। और मेरा एक ऐसा रूप जिससे मैं भी अब तक नहीं मिली थी। यह भयंकर है। यह तीव्र है और यह बेहद कच्चा है।’
/ Image: Instagram6/7:
एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं बहुत नर्वस और सुपर उत्साहित हूं, मैं सच में इंतजार नहीं कर सकती कि आप सभी देखें कि हम क्या बनाने जा रहे हैं... ये तो बस शुरुआत है...। #Mysaa’
/ Image: Instagram7/7:
रश्मिका मंदाना की ये फिल्म एक इमोशनल थ्रिलर है जो भारत की गोंड जनजातियों की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है।
पब्लिश्ड 27 June 2025 at 19:40 IST