sb.scorecardresearch
Advertisement
Bigg Boss OTT 3: 25 लाख की प्राइज मनी के अलावा भी, सना मकबूल ने शो से ऐसे कमाए लाखों रुपए

अपडेटेड August 3rd 2024, 10:57 IST

Bigg Boss OTT 3: 25 लाख की प्राइज मनी के अलावा भी, सना मकबूल ने शो से ऐसे कमाए लाखों रुपए

Bigg Boss OTT 3: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सना मकबूल ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ जीत लिया है। ट्रॉफी के साथ साथ एक्ट्रेस को 25 लाख रुपए की प्राइज मनी भी मिली है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Expand icon Description of the pic

1/5: टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की शुरुआत से ही ट्रॉफी की एक मजबूत दावेदार लग रही थीं। उन्होंने किसी और पर डिपेंड हुए बिना अपना गेम खेला और आखिरकार सीजन 3 की विनर बन गई हैं। / Image: instagram

Expand icon Description of the pic

2/5: सना मकबूल ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के ग्रैंड फिनाले के टॉप 5 में कृतिका मलिक, साई केतन, रणबीर शौरी, नेजी जैसे कंटेस्टेंट को हराया था। / Image: instagram

Expand icon Description of the pic

3/5: सना ने शो में आने के लिए भी काफी पैसे लिए थे। फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, सना ने शो में हर हफ्ते 2 लाख रुपये चार्ज किए थे। शो के अंत तक उनकी फीस 12 लाख रुपए हो गई थी। / Image: instagram

Expand icon Description of the pic

4/5: सना ने बिग बॉस जीतने के बाद अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेडी के साथ सेलिब्रेट किया था जो BuddyLoan के फाउंडर हैं जबकि सना मकबूल इसकी ब्रांड एंबेसडर हैं। / Image: instagram

Expand icon Description of the pic

5/5: श्रीकांत बुरेडी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर सना मकबूल के साथ फोटो शेयर की है जिसमें वह ट्रॉफी पकड़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘वो जीत गई’। / Image: instagram

पब्लिश्ड August 3rd 2024, 10:57 IST