
अपडेटेड 8 October 2025 at 12:37 IST
Bigg Boss में हुई थी पहली शादी, 1 साल बाद हुआ तलाक, अब एक्ट्रेस ने कोर्ट में लिए 7 वचन, दूल्हे संग पहली फोटो आई सामने
टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 4' फेम सारा खान दूसरी बार दुल्हन बन गई हैं। उन्होंने एक बार फिर से शादी रचा ली है। इस बार सारा ने एक्टर और प्रोड्यूसर कृष पाठक को अपना साथ चुना है। दोनों ने 6 अक्टूबर 2025 को कोर्ट मैरिज की है। वहीं, दिसंबर में उनकी ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी का आयोजन होना है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सारा खान ने दोबारा शादी रचा ली है, उन्होंने एक्टर-प्रोड्यूसर कृष पाठक के साथ 6 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज की है। इस मौके की फोटो को कपल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
Image: Instagram

साल 2010 में सारा ने 'बिग बॉस' के घर में ही एक्टर अली मर्चेंट से शादी कर ली थी। इनकी शादी उस समय काफी चर्चा में रही थी, लेकिन साल 2011 में दोनों का तलाक हो गया था।
Image: instagram
Advertisement

सारा और कृष की मुलाकात शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने शादी का फैसला किया।
Image: Instagram
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था, 'मुझे लगता है कि जब आप सच्चे मन से इंतजार करते हैं, तो सही इंसान खुद-ब-खुद आ जाता है। कृष मेरे लिए वही इंसान हैं।'
Image: instagramAdvertisement

दोनों ने अपनी शादी को सिंपल तरीके से कोर्ट में कर ली है। कोर्ट में सिर्फ करीबी परिवार और दोस्त मौजूद थे। सारा ने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि यह दिन उनके लिए बहुत स्पेशल था।
Image: Instagram
बता दें, सारा और कृष दिसंबर में एक ग्रैंड सेरेमनी करने वाले हैं। सारा ने बताया कि वह इस बार अपनी शादी को एक खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में मनाना चाहती हैं।
Image: Instagram
सारा ने ये भी लिखा,'मैंने अपनी जिंदगी में कई गलतियां कीं, लेकिन कृष के साथ रहकर मैंने बहुत कुछ सीखा है। यह रिश्ता मुझे हर दिन और बेहतर बना रहा है।'
Image: Sara Khan/InstagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 8 October 2025 at 12:35 IST