
अपडेटेड 2 August 2025 at 11:11 IST
Bigg Boss 19: इस बार ‘बिग बॉस’ में होगी राजनीति, बदलेगा सबका खेल, बनेगी ‘घरवालों की सरकार’
Bigg Boss 19 Promo: सलमान खान अपने शो ‘बिग बॉस 19’ का प्रोमो लेकर आ गए हैं जिसमें उनका एक अलग ही रूप देखने के लिए मिल रहा है। प्रोमो के जरिए मेकर्स ने शो में एक बड़ा बदलाव होने का हिंट दे दिया है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

‘बिग बॉस 19’ का पहला टीजर सामने आ चुका है जिसमें होस्ट सलमान खान को किसी राजनेता की तरह ही कुर्ता-पायजामा और एक ब्लू जैकेट में देखा जा सकता है।
Image: youtube
इस वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा- ‘खेल का ताना-बाना बदल गया है… इस बार बिग बॉस में बनेगी घरवालों की सरकार’। इसका मतलब है कि इस बार घरवाले ही ज्यादातर फैसले लेंगे।
Image: InstagramAdvertisement

इस बार ‘बिग बॉस’ घर के काम में बहुत कम दखलअंदाजी करेंगे। इस बार सभी कंटेस्टेंट की वोटिंग से नेता चुना जाएगा और वही काम करवाएगा। इस बार शो का पूरा फॉर्मेट ही बदल दिया गया है।
Image: Instagram
सालों से बिग बॉस और मेकर्स पर ‘पक्षपात’ के आरोप लगते रहे हैं। शायद यही कारण है कि ‘बिग बॉस 19’ का फॉर्मेट बदलते हुए इस बार कंट्रोल घरवालों के हाथ में देने का फैसला लिया गया है।
Image: youtubeAdvertisement

‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त से रात 10:30 बजे से कलर्स टीवी पर आया करेगा। आप 9 बजे इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। इस बार का थीम ‘राजनीतिक’ लग रहा है।
Image: youtube
आमतौर पर यह शो 3-3.5 महीने से ज्यादा समय तक चलता है। हालांकि, ‘बिग बॉस 19’ के लंबा होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स की माने तो, ‘बिग बॉस 19’ 6 महीने तक स्ट्रीम हो सकता है।
Image: youtube
‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट आना अभी बाकी है। इस बीच, अपूर्वा मुखीजा, खुशी दुबे, गौरव खन्ना, भाविका शर्मा, धनश्री, फैजल खान, जन्नत जुबैर, धीरज धूपर जैसे कलाकारों के नाम सामने आ रहे हैं।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 August 2025 at 11:11 IST